Tunisha Sharma:एक्ट्रेस ने मौत से पहले किया मां को आखिरी कॉल, जानें क्यों किया था चंडीगढ़ का जिक्र

Tunisha Sharma:एक्ट्रेस ने मौत से पहले किया मां को आखिरी कॉल, जानें क्यों किया था चंडीगढ़ का जिक्र

पालघर (महाराष्ट्र). महाराष्ट्र में पालघर जिले की एक अदालत को बुधवार को बताया गया कि अभिनेत्री तुनीषा शर्मा ने कथित तौर पर आत्महत्या करने से पहले अपनी मां को फोन करके उन्हें चंडीगढ़ का टिकट कराने को कहा था. टेलीविजन अभिनेता शीजान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता और तुनीषा की मां वनीता शर्मा के वकील तरुण शर्मा ने अदालत को यह जानकारी दी. बता दें कि शीजान खान को उनकी सह-अभिनेत्री तुनीषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

अतिरिक्त सत्र अदालत के न्यायाधीश आरडी देशपांडे ने सुनवाई 13 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी. उस दिन शीजान खान की जमानत अर्जी पर फैसला आ सकता है.

शो के सेट पर एक्ट्रेस ने की थी खुदकुशी

तुनीषा शर्मा ने शीजान खान के साथ टेलीविजन धारावाहिक अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल में अभिनय किया था. अभिनेत्री ने वसई के पास एक धारावाहिक के सेट पर 24 दिसंबर को कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी. बताया जाता है कि तुनीषा और शीजान के बीच प्रेम प्रसंग था, लेकिन दोनों हाल में अलग हो गए थे. शीजान को तुनीषा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में वसई पुलिस ने 25 दिसंबर को गिरफ्तार किया था. बुधवार को शिकायतकर्ता वनिता शर्मा की ओर से पेश हुए अधिवक्ता तरुण शर्मा ने जमानत अर्जी का विरोध करते हुए कहा कि अपराध गंभीर है. तरुण शर्मा ने शीजान के परिवार के उन आरोपों से इनकार किया जिसमें कहा गया था कि तुनीषा और उनकी मां के संबंधों में खटास आ गई थी.

तरुण शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, हमने अदालत को बताया कि तुनीषा ने आखिरी बार अपनी मां को 24 दिसंबर दोपहर 3 बजे फोन किया था और उनसे चंडीगढ़ के लिए टिकट कराने को कहा था.उन्होंने कहा कि शीजान खान ही वह व्यक्ति थे, जिनके साथ तुनीषा को आखिरी बार देखा गया था. इधर, शीजान खान के वकीलों ने अदालत से अभिनेता को जमानत देने का अनुरोध किया, जो वर्तमान में ठाणे केंद्रीय जेल में बंद हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लागू नहीं होता है.


 7ga0rg
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *