राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े संगठन पूरे राजस्थान में अगले एक वर्ष में 50 लाख पौधे लगाएंगे। इसकी शुरुआत गुरुवार से हो रही है। यह अभियान 12 जनवरी से शुरू होकर 14 जनवरी 2024 तक चलेगा। देश में अब तक जितने भी पौधारोपण के अभियान चले हैं, उनसे यह पूरी तरह से अलग है क्योंकि इसमें बीज बोने से पौधारोपण की शुरुआत की जाएगी न कि नर्सरी से लाए गए पौधों को लगाने से। अभियान को आरएसएस ने एक पेड़ राम का, एक पेड़ धर्म का और एक पेड़ राष्ट्र का थीम दी है।
इसके तहत संगठन ने एक परिवार के जरिए एक पौधा लगाने का लक्ष्य तय किया है। पौधा कहीं भी किसी नर्सरी से खरीद कर नहीं लगाया जाएगा। बीजों को संगठन के प्रतिनिधि परिवारों को वितरित करेंगे। बीज उनके घर-आंगन में गमले या बगीचे में बोया जाएगा। फिर उनका पौधा बनने पर उन्हें वृक्ष बनाने के लिए किसी पार्क, जंगल, स्कूल, कॉलेज या किसी अन्य सार्वजनिक स्थान पर रोपा जाएगा।
इस अभियान के राजस्थान संयोजक विनोद मेलाना ने भास्कर को बताया कि पौधे लगाने के कार्यक्रम पहले भी बहुत से संगठनों ने किए हैं। पौधे लगाने मात्र से व्यक्ति या परिवारों का उनसे जुड़ाव नहीं हो पाता। अधिकांश पौधे तो पानी की कमी या रख-रखाव के खत्म हो जाते हैं। इसलिए हमने बीज देकर घर में ही पौधा बनाने का जुड़ाव परिवारों से स्थापित करने की कोशिश है।
12 महीनों में होंगे अलग-अलग कार्यक्रम
जनवरी, फरवरी व मार्च में महिलाओं (मातशक्ति) के माध्यम से परिवारों में बीज वितरण किया जाएगा
अप्रेल, मई और जून में धार्मिक संगठनों-समितियों के संतों-महात्माओं के माध्यम से पौधारोपण किया जाएगा
जुलाई, अगस्त व सितंबर में स्कूल-कॉलेजों में पौधारोपण और सेमिनार, बैठक, संगोष्ठी आदि के कार्यक्रम होंगे
अक्टूबर, नवंबर व दिसंबर जनवरी (2024 की जनवरी) में पर्यावरण संरक्षण संबंधी विषयों पर रैलियां आयोजित की जाएंगी