भारत-श्रीलंका पहले वनडे में शतक जमाने वाले विराट कोहली को वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है। जबकि सूर्या कुमार यादव टी-20 में नंबर-1 पर बरकरार हैं। वे बैटर रैंकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट हासिल करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनके 908 रेटिंग पॉइंट हो गए हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी की। इसके अनुसार, विराट कोहली 2 स्थान के उछाल के साथ छठे नंबर पर आ गए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी एक रैंक का फायदा हुआ वह 715 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम 891 पॉइंट्स के साथ टॉप वनडे बैटर हैं।
विराट श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे 113 रन
विराट कोहली ने एक दिन पहले मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ 113 रनों की शतकीय पारी खेली थी। वनडे की बॉलर रैंकिंग में कोई भी भारतीय टॉप-10 में शामिल नहीं है। श्रीलंका के खिलाफ 2 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज 18वें नंबर पर पहुंचे। उनके बाद जसप्रीत बुमराह 19वें नंबर पर हैं। ऑलराउंडर्स रैंकिंग में किसी भी भारतीय प्लेयर का नाम टॉप-20 तक में नहीं है।
सूर्या से 72 पॉइंट्स पीछे रिजवान
पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान टी-20 बैटर्स रैंकिंग में दूसरे नंबर हैं। लेकिन, उनके और सूर्यकुमार के बीच 72 पॉइंट्स का अंतर है। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे, चौथे पर पाकिस्तान के बाबर आजम और पांचवें नंबर पर साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम हैं। टॉप-10 में सूर्या के अलावा कोई भी भारतीय नहीं है। उनके बाद विराट कोहली 13वें ओर केएल राहुल 22वें नंबर पर हैं।
विराट का रिकॉर्ड तोड़ा
सूर्यकुमार से पहले कोई भी भारतीय टी-20 में 900 से ज्यादा रेटिंग पॉइंट हासिल नहीं कर सका था। उनसे पहले पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी-20 में 897 रेटिंग पॉइंट्स हासिल किए थे। ओवरऑल लीडरबोर्ड में इंग्लैंड के डेविड मलान ने 915 रेटिंग पॉइंट्स हासिल कर रखे हैं। सूर्यकुमार दूसरे नंबर पर हैं।
हार्दिक तीसरे नंबर पर आए
हार्दिक पंड्या ICC के टॉप ऑलराउंडर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उनके 219 पॉइंट्स हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 252 पॉइंट्स के साथ पहले और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 233 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
टॉप-10 में कोई भारतीय नहीं
बॉलर्स में कोई भी भारतीय प्लेयर टॉप-10 में शामिल नहीं है। भुवनेश्वर कुमार 628 पॉइंट्स के साथ 18वें नंबर पर हैं। उनके बाद अर्शदीप सिंह 21वें नंबर पर हैं। बॉलर्स रैंकिंग में अफगानिस्तान के राशिद खान 698 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर हैं। श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा के एक स्थान के नुकसान के बाद 695 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
भारत-श्रीलंका के बीच साल का पहला वनडे काफी रोमांचक रहा है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते 373 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका ने 306 रन तक पीछा किया। हालांकि, टीम 67 रन से हार गई। भारत के मोहम्मद शमी ने मांकडिंग की। उमरान ने 156 किमी प्रति घंटे की स्पीड से बॉल फेंकी। शतक से पहले श्रीलंका ने विराट कोहली के 2 कैच छोड़े। इतना ही नहीं विराट ने डगआउट में बैठे-बैठे रोहित शर्मा को आउट दे दिया।
भारत ने साल का पहला वनडे 67 रन से जीत लिया। श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने शतक लगाया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। भारत के लिए उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उमरान से पहले विराट कोहली ने अपना 45वां वनडे शतक जड़ा। इस शतक के साथ उन्होंने वनडे में 9 रिकॉर्ड्स बनाए। उनके अलावा रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भी कुछ रिकॉर्ड्स बनाए।