टीवी सीरियल ये हैं मोहब्बते हैं श्रीमती कौशिक की 5 बहुएं जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी चाइल्ड एक्ट्रेस रुहानिका धवन ने महज 15 साल की उम्र में घर खरीदा है। सालों से पैसा इकट्ठा करके चाइल्ड आर्टिस्ट ने अपने मम्मी-पापा को यह घर गिफ्ट किया है। 10 जनवरी को रुहानिका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर गृह प्रवेश की फोटोज शेयर की है, जिसमें वो अपनी फैमिली के साथ नए घर की पूजा करते हुए नजर आ रही हैं।
गृह प्रवेश की फोटोज शेयर करते हुए रुहानिका ने लिखा- मेरे अपनों के लिए, मेरे सपनों के लिए, मेरे आज के लिए, मेरे भविष्य के लिए, मेरे हर अच्छे और कठिन समय के लिए में परमात्मा का धन्यवाद करती हूं। मैं सदा अपने ईश्वर, गुरु,पिता माता और पृथिवी के आगे सिर झुकाती रहूं।
यूजर्स ने मां पर लगाया बाल मजदूरी का आरोप
रुहानिका के इस कदम पर जहां कई लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग उनके मम्मी-पापा पर बाल मजदूरी कराने का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि, हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में रुहानिका ने बाल मजदूरी के आरोप को खारिज कर दिया। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में रुहानिका ने कहा- मैं इसे बाल मजदूरी नहीं कहूंगी। क्योंकि मैंने पिछले चार से 5 साल में कोई प्रोजेक्ट नहीं लिया है। मुझे वीडियो रिकॉर्ड करना बेहद पसंद है, ये सभी चीजें मैं अपनी इच्छा से करती हूं, मुझ पर काम का प्रेशर नहीं है।
रुहानिका के लिए मैंने सही फाइनेंशियल प्लान बनाया- डॉली धवन
मीडिया से बातचीत के दौरान डॉली ने कहा- मुझे नहीं लगता कि रुहानिका की उपलब्धि से किसी को कोई दबाव लेना चाहिए। वैसे हमारे लिए ये अचानक नहीं हुई है, इसमें बहुत समय लगा है। उसकी मां और बड़ी होने ने नाते मैंने उसके लिए सही फाइनेंशियल प्लान बनाया। मैंने पैसों का निवेश किया और इससे हमें फायदा हुआ।
रुहानिका के गृह प्रवेश की तस्वीरें
रुहानिका ने सोशल मीडिया पर गृह प्रवेश की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इस दौरान उन्होंने येलो आउटफिट कैरी किया है। कम उम्र में इतनी सफलता देखकर रुहानिका के फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।

 
	
	


 bha4va
 bha4va