बीते 10 दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड अब कमजोर पड़ना शुरू हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक शीतलहर का प्रकोप अब कम होने लगा है। लेकिन दिन और रात अभी ठंडे रहेंगे। घना कोहरा भी अभी 48 घंटों तक बना रहेगा। इटावा को छोड़कर पूरे प्रदेश में शहरों का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक पहुंच गया है। बीते मंगलवार को प्रदेश में इटावा सबसे ठंडा 2.5 डिग्री दर्ज किया गया।
न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी
सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि नए साल के पहले दिन से पूरे प्रदेश में शीतलहर जारी है। 10 साल में ये पहला मौका है जब प्रदेश में 10 दिनों तक धूप ही नहीं निकली। जीरो सनसाइन रिकॉर्ड की गई है। वहीं शीतलहर का कहर अब कमजोर होने लगा है। बीते 24 घंटे में प्रदेश के ज्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है। अयोध्या और प्रयागराज के न्यूनतम तापमान में सबसे कम बढ़ोत्तरी हुई।
11 बजे तक निकलेगी धूप
मौसम विज्ञानी के मुताबिक सुबह घने कोहरे के साथ ही होगी। हाई क्लाउड अभी बने रहेंगे। सुबह 11 बजे के बाद धूप निकलने के बाद लोगों को ठंडे मौसम से राहत मिलेगी। हालांकि धूप कमजोर रहेगी। दिन में ठंड से ज्यादा राहत नहीं मिलेगी।
कोहरे की वजह से सभी फ्लाइट रहीं निरस्त
नए साल के 10वें दिन मंगलवार को भी कोहरे की वजह से कानपुर में सभी उड़ानें निरस्त रहीं। मुंबई की दोनों उड़ानें और दिल्ली, बंगलूरू की उड़ानों को भी विजबिल्टी न मिलने से एटीसी से विमान को लैंड कराने की अनुमति बोर्डिंग एयरपोर्ट को नहीं दी गई। कानपुर सेंट्रल स्टेशन होकर चलने वाली 55 ट्रेनें पांच घंटे तक लेट रहीं। जबकि यात्रियों की कमी की वजह से 29 बसों के फेरों में कटौती करनी पड़ी।
9 घंटे तक लेट रहीं ट्रेनें
कानपुर सेंट्रल स्टेशन आने वाली 12452 श्रमशक्ति एक्सप्रेस दिल्ली से साढ़े आठ घंटे की देरी से दोपहर 2:27 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंची। यह ट्रेन सुबह छह बजे कानपुर आती है। 12274 हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस सवा आठ घंटे लेट, 12314 सियालदह राजधानी एक्सप्रेस सवा सात घंटे, 12302 हावड़ा राजधानी साढ़े सात घंटे, 12301 हावड़ा राजधानी पौने नौ घंटे तक लेट रहीं।
वहीं 12313 सियालदह राजधानी पौने आठ घंटे, 22823 भुवनेश्वर राजधानी नौ घंटे लेट, 12323 सियालदाह राजधानी साढ़े सात घंटे, 12310 जसराज, एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे, 12877 गरीबरथ एक्सप्रेस साढ़े नौ घंटे, 12393 संपर्कक्रांति एक्सप्रेस पौने 10 घंटे, 22559 शिवगंगा एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे लेट रही। 13249 कोटा- पटना एक्सप्रेस पौने 14 घंटे की देरी से सेंट्रल पहुंची।