गोरखपुर महोत्सव में पर्यटन मंत्री नाराज हुए:खाली कुर्सियां देखकर फटकारा अफसर को मंच पर, बोले-लोग नहीं आए ठंड की वजह से

गोरखपुर महोत्सव में पर्यटन मंत्री नाराज हुए:खाली कुर्सियां देखकर फटकारा अफसर को मंच पर, बोले-लोग नहीं आए ठंड की वजह से

गोरखपुर महोत्सव 2023 के पहले ही दिन योगी कैबिनेट के मंत्री नाराज हो गए। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह उद्घाटन के लिए पहुंचे थे। उनके साथ गोरखपुर के सांसद रवि किशन भी मौजूद थे। तय समय यानी 11 बजे मंत्री तो पहुंच गए। मगर, अफसर उनके वेलकम के लिए नहीं पहुंचे। सामने कुर्सियां भी खाली पड़ी थीं। मंत्री मंच पर आए। दीप प्रज्वलन भी किया। लेकिन, नाराजगी के साथ।

पर्यटन अधिकारी को मंच पर बुलाकर लगाई फटकार

जैसे-तैसे कार्यक्रम का शुभारंभ तो हो गया। लेकिन, जनता जनार्दन का कहीं पता नहीं था। ऐसे में अकेले पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और सांसद रवि किशन ने पर्यटन अधिकारी रविंद्र मिश्रा को मंच पर बुलाकर फटकार लगाई। बता दें कि 13 जनवरी को महोत्सव में सीएम योगी खुद शामिल होने वाले हैं।

हालांकि, गोरखपुर महोत्सव की बदइंतजामी देख यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, कड़ाके की ठंड और आचार संहिता लागू होने की वजह से लोगों की भीड़ नहीं हो पाई है। जब उनसे सवाल किया गया कि कुर्सियां खाली हैं। आपके स्वागत के लिए न तो कोई जनप्रतिनिधि और न ही कोई अधिकारी यहां पर मौजूद है।

वो मुस्कुराए, बोले- अभी देखिए... कुछ देर में लोग आ ही जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर कार्यक्रम के आयोजन में किसी भी तरह की लापरवाही बरती गई है, तो इसके लिए अधिकारियों से बातचीत करेंगे। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गोरखपुर महोत्सव में आएं और कार्यक्रम का आनंद लें।

गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने कहा, गोरखपुर महोत्सव कोरोना की वजह से 2 साल बाद हो रहा है। महोत्सव में कैलाश खेर और सोनू निगम जैसे पार्श्वगायक परफार्म करेंगे। वे गोरखपुर के लोगों से अपील करते हैं कि कड़ाके की ठंड में खुद को बचाते हुए यहां पर आएं और कार्यक्रम का आनंद भी ले।

कार्यक्रम में ठंड से बचने के लिए हीटर और अलाव की व्यवस्था भी की गई है। ठंड की वजह से जनता की भीड़ इस समय कार्यक्रम में नहीं दिख रही है। अगर किसी तरह की कमी रह गई तो भी अधिकारियों से वार्ता कर व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे।

बुधवार यानी आज से गोरखपुर में तीन दिनों तक बॉलीवुड सितारों की महफिल सजेगी। बॉलीवुड नाइट में आज सिंगर कैलाश खेर महोत्सव के मंच को अपने सुरों से सजाएंगे। जबकि, आखिरी दिन यानी कि 13 ​जनवरी को सोनू निगम के गानों पर गोरखपुर झूमेगा।

बॉलीवुड नाइट में गायकों की लिस्ट में महोत्सव समिति ने दो और नाम जोड़ दिए हैं। इन कलाकारों की प्रस्तुति की तारीख और समय भी तय कर दिया है। ये नाम है अमन त्रिखा और असित त्रिपाठी के। अमन त्रिखा के गीतों को सुनने का अवसर कैलाश खेर की प्रस्तुति से पहले मिलेगा। अमन एक घंटे तक महोत्सव के मंच को अपने सुरों से सजाएंगे।

12 जनवरी को सजेगी भोजपुरी नाइट

असित त्रिपाठी अपने गीतों को लेकर महोत्सव के दूसरे दिन 12 जनवरी को भोजपुरी नाइट से ठीक पहले महोत्सव के मंच पर होंगे। उनकी प्रस्तुति के लिए भी एक घंटे की चलेगी। भोजपुरी नाइट के लिए मालिनी अवस्थी और भजन संध्या के लिए अग्निहोत्री बंधु के नाम पर मुहर भी पहले ही लग चुकी है। भोजपुरी नाइट 12 जनवरी व भजन संध्या 13 जनवरी की शाम आयोजित होगी।

महोत्सव के लिए चंपा देवी पार्क में पंडाल सज कर तैयार हो चुका है। अब इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बार पंडाल में 2500 कुर्सियां लगाई जाएंगे, जिसमें बैठकर दर्शक महोत्सव के कार्यक्रम का लुत्फ उठा सकेंगे।

महोत्सव परिसर में होंगे 225 स्टॉल

महोत्सव परिसर में 225 स्टॉल लगाए जा रहे हैं। इनमें से 25 स्टॉल फूड जोन के लिए रहेगा। शिल्प मेला के लिए 80 स्टॉल, सरस मेला के लिए 30 स्टॉल, बुक स्टॉल के 30 स्टॉल निर्धारित किए गए हैं। 50 स्टॉल कॉमर्शियल होंगे, जिसे विभिन्न कंपनियों ने अपने प्रचार-प्रसार के लिए आवंटित कराया है। कृषि व उद्यान विभाग की अद्यतन उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए विभाग को 50 स्टॉल दिए गए हैं।



 x2o2g5
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *