मिलानो एंड कैफे से परेशान था पूरा मोहल्ला:मेजर की मां बोली- कार की आग LPG लाइन में न पकड़ ले; इस डर से नहीं सोया कोई

मिलानो एंड कैफे से परेशान था पूरा मोहल्ला:मेजर की मां बोली- कार की आग LPG लाइन में न पकड़ ले; इस डर से नहीं सोया कोई

लखनऊ में रविवार को डीजे बजाने से मना करने पर दबंगों ने मेजर की सियाज कार फूंक दी थी। वहां से गुजर रहे एक शख्स के शोर मचाने पर मेजर को घटना की जानकारी हुई। उन्होंने घर के पास के कैफे मालिक पर कार जलाने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने कैफे मालिक समेत 5 पर मुकदमा कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस बारे में दैनिक भास्कर ने मेजर अभिजीत सिंह की मां सरिता सिंह से बात की। उन्होंने कहा,उस वक्त मंजर यह था आग लगने के बाद हो रहे धमाके से पूरे परिवार के साथ आसपास के लोग भी घरों से बाहर आ गए। सभी को डर था कि यदि LPG लाइन ने आग पकड़ ली तो पूरा इलाका आग की चपेट में आ जाएगा

गोमतीनगर विशाल खंड निवासी मेजर अभिजीत की मां सरिता सिंह ने बताया कि मिलानो एंड कैफे में एक जनवरी से लगातार तेज आवाज में म्युजिक बज रहा था। अभिजीत के दो साल के बेटे की तबीयत खराब थी। इसके चलते रविवार रात उसने होटल मालिक को म्यूजिक की आवाज कम करने को कहा।

होटल के मालिक समेत कर्मचारियों ने बेटे की तो दूर पुलिस की भी बात नहीं मानी। देर रात घर के बाहर खड़ी कार में तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया। जबकि रिहायशी इलाके में चल रहे इस होटल पर एलडीए से लेकर प्रशासन तक के अधिकारी आंख बंद किए रहे। घटना रविवार की है। जबकि होटल को मंगलवार को सीज किया।

सरिता सिंह ने बताया कि होटल संचालक राहुल और शिवम पुलिस के दो बार आने के बाद भी शांत नहीं हुए। पुलिस तक से भिड़ गए थे। इन लोगों ने पुलिस के वापस जाते ही फिर से डीजे बजाना शुरू कर दिया था। पुलिस दोबारा कैफे पहुंची। फिर डीजे बंद कराया।

तो उन लोगों ने पुलिस के सामने ही धमकी दी, कि तुम्हारा घर देखा है। बहुत शिकायत करते हो, देख लूंगा। इसके बाद रात करीब 3 बजे घर के बाहर खड़ी मारुति सियाज कार में आग लगा दी

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यहां पर आए दिन नशेबाजी होती है। अराजकतत्वों का जमावाड़ा होता है। लोग पार्टी के नाम पर अराजकता करते हैं। जिसको लेकर शिकायत करने पर विवाद के हालात बन जाते हैं

गोमतीनगर पुलिस ने मेजर की कार जलाने की घटना को गंभीरता से लिया। पांच आरोपियों को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार लिया। मंगलवार को जेसीपी पीयूष मोर्डिया और डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की

इसके साथ पीड़ित और आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने मिलानो कैफे की बिल्डिंग को पाया कि ये मानक खिलाफ चल रही थी। उसे सील कर दिया। जल्द ही होटल संचालक से पूरे मामले में 12 जनवरी तक अपना पक्ष रखने का वक्त दिया है।

गोमतीनगर इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि मेजर अभिजीत सिंह की तहरीर पर होटल मालिक राहुल और मैनेजर शिवम समेत सात-आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा किया गया था।

पुलिस टीम ने घटना के 12 घंटे के अंदर आरोपी मैनेजर शिवम प्रताप सिंह के साथ घटना में शामिल शुभम सिंह, ऋषभ सिंह उर्फ कृष्णा, सौरभ श्रीवास्तव और ऋषभ सिंह को गिरफ्तार कर लिया। राहुल समेत दो अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Leave a Reply

Required fields are marked *