New Delhi:ईशान किशन की टीम का बुरा हाल,103 रन पर सिमटे,8 बैटर दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए

New Delhi:ईशान किशन की टीम का बुरा हाल,103 रन पर सिमटे,8 बैटर दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए

नई दिल्‍ली: श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है. कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ईशान किशन की जगह शुभमन गिल (Shubman Gill) को अपना सलामी जोड़ीदार बनाया है. अपने आखिरी वनडे मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान को टीम में न शामिल किए जाने की आलोचना हो रही है. वहीं, विकेटकीपर बैटर की घरेलू टीम उनकी गैरहाजिरी में महज 103 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गई.

ईशान किशन रणजी ट्राफी (Ranji Trophy) में झारखंड की तरफ से खेलते है. इस टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप सी में झारखंड का सामना छत्‍तीसगढ़ से है. मंगलवार से जमेशदपुर में शुरू हुए मैच के पहले दिन झारखंड की पूरी टीम 32.1 ओवर में महज 103 रन पर आउट हो गई. झारखंड के 8 बैटर दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए. छत्‍तीसगढ़ के बॉलर रवि किरन ने 5, पंकज कुमार ने 3 और वासुदेव ने 2 विकेट चटकाए. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल होने की वजह से ईशान किशन इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं.

ईशान किशन ने बांग्‍लादेश के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक ठोकने के 5 दिन बाद ही रणजी मैच में केरल के खिलाफ शतक जड़ दिया था. उन्‍होंने संजू सैमसन की टीम के बॉलरों की धुनाई करते हुए 132 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. सबसे कम गेंद में दोहरा शतक लगाने वाले ईशान को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में जगह नहीं मिली है. पूर्व क्रिकेटर और फैंस टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं. पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने कहा, शुभमन गिल के लिए काफी समय है, लेकिन आप दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी को बिल्कुल ड्रॉप नहीं कर सकते. अगर किसी को गिल पर इतना भरोसा है तो उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने दें और केएल राहुल की जगह ईशान को विकेटकीपर के तौर पर खिलाएं. वेंकटेशन ने कहा, हमने सीमित ओवरों के क्रिकेट में खराब प्रदर्शन किया है. टीम में लगातार बदलाव किया जा रहा है. एक लड़का जो शानदार प्रदर्शन करता है और एक्स फैक्टर है, उसे हटा दिया जाता है. औसत दर्जे के खिलाड़ी टीम में बरकरार रहते हैं.


 73kj2w
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *