मुंंबई. साल 2022 की साउथ की हिट मूवी की बात करें तो ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा बड़ी हिट के तौर पर सामने आई थी. अब फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी खुशखबरी मेकर्स ने साझा की है. साल 2023 के ऑस्कर नॉमिनेशन में 2 कैटेगिरी में जगह मिल गई है. इस फिल्म ने ऑस्कर की दो कैटेगिरी में कंटेंस्टेंट लिस्ट में जगह हासिल की है. फिल्म को बेस्ट मूवी और बेस्ट एक्टर की कैटेगिरी में शामिल किया गया है.
फिल्म को रिलीज हुए भले ही समय हो गया है लेकिन इसकी चर्चा अब भी बने हुए है. फिल्म की टीम और भारतीय सिनेमा के लिए यह बड़ी खुशखबरी है. राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR) और छेल्लो शो के बाद ऑस्कर की दौड़ में कांतारा का नाम भी शामिल हो गया है. बता दें कि इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी ने मुख्य भूमिका निभाई थी और उन्होंने ही फिल्म का निर्देशन भी किया था.
टीम ने किया आभार व्यक्त
हॉम्बले फिल्म्स की ओर से ट्विटर के जरिए यह खुशखबरी शेयर की गई है. कांतारा ने बेस्ट मूवी और बेस्ट एक्टर की कैटेगिरी में क्वालिफाई किया है. यानी कि अब ऑस्कर मेंबर्स मुख्य नॉमिनेशन के लिए वोट डालकर इसे आगे बढ़ा सकेंगे. हॉम्बले फिल्म्स ने अपनी पोस्ट में लिखा है, हमें यह जानकारी साझा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि कांतारा ने ऑस्कर नॉमिनेशन की दो कैटेगिरी में जगह बना ली है. हम सभी उनके आभारी हैं, जिन्होंने इस फिल्म को सपोर्ट किया है. अब इस फिल्म के ऑस्कर में चमकने का इंतजार है.
बता दें कि ऑस्कर में कांतारा की दौड़ा देरी से शुरू हुई है. लेकिन अब यह आगे देखना दिलचस्प होगा कि क्या ऋषभ शेट्टी की यह फिल्म फाइनल नॉमिनेशन में जगह बना पाती है. गौरतलब है कि साल 2022 में कांतारा सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. विश्वस्तर पर यह फिल्म 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. फिल्म से हाल ही सिनेमाहॉल में अपने सौ दिन भी पूरे किए हैं. जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्कर की घोषणा 12 मार्च 2023 को होगी