सीएम योगी का काफिला वाराणसी के सर्किट हाउस से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया है। वह वहां से प्लेन से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। इससे पहले CM योगी ने प्रोटोकॉल से बाबा काल भैरव मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किया। CM योगी कल एक दिवसीय यात्रा पर वाराणसी आए थे। यहां से रात को कोहरे के चलते सीएम वाराणसी से लखनऊ नहीं जा पाए थे। फिलहाल, आज भी वाराणसी में काफी घना कोहरा है। सुबह 9 बजे तक विजिबिलिटी 50 मीटर थी।
कल 300 मीटर से कम थी विजिबिलिटी
कल रात वाराणसी एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 300 मीटर से भी कम थी। 15 मिनट तक विमान में ही बैठे रहे। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने उड़ान की अनुमति न मिलने की वजह से उन्हें बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वापस सर्किट हाउस आना पड़ा था। सर्किट हाउस में विश्राम के बाद सीएम आज फिर एयरपोर्ट के लिए निकले हैं। इस समय मौसम साफ नहीं हुआ है।

 
	
	


 ca7915
 ca7915