वाराणसी में सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्टेडियम की पीछे की दीवार ढहने से 2 कार और 10 स्कूटी दबकर क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार दीवार के समीप गिट्टी रखी हुई थी, जिसके दबाव सम्भवतः दीवार गिरी होगी। फिलहाल, राहत की यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं, दीवार ढहने की वजह से गाड़ियों काफी बुरी तरह से दब गई हैं। वाहन दीवार के मलबों से पूरी तरह ढंक गए हैं। कारों की छत पर गिट्टी बिछ गई है। बताया जा रहा है कि यहां पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। इस दौरान, किसी लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। गनीमत थी कि कोई व्यक्ति इन कारों या स्कूटी पर नहीं था। नहीं तो यह हादसे की सूरत कुछ और होती।
चल रहा था स्मार्ट सिटी का कंस्ट्रक्शन
स्मार्ट सिटी के PRO शाकंभरी नंदन ने कहा कि यहां पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। गिट्टियां अनलोड की जा रही थी। हमारे सारे काम सुरक्षा मानकों के साथ हो रहे हैं। दीवार गिट्टियों का भार नहीं सह पाई। एक टीम बनाकर जांच की जाएगी। काॅलोनी वाले कहां गाड़ी पार्क करें, इस पर हम कोई टिप्पणी नहीं कर सकते।