New Delhi:टीम इंडिया को शिवम मावी ने दी राहत, पर पेसर के घर में बढ़ गई दिक्‍कत

New Delhi:टीम इंडिया को शिवम मावी ने  दी राहत, पर पेसर के घर में बढ़ गई दिक्‍कत

नई दिल्‍ली: शिवम मावी (Shivam Mavi) को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की खोज के तौर पर देखा जा रहा है. 24 साल के इस गेंदबाज ने पहले टी20 मैच में महज 22 रन देकर 4 विकेट झटके. अगले मैच में उन्‍होंने मुश्किल हालात में 15 गेंद में ताबड़तोड़ 26 रन बना डाले. राजकोट में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में शिवम ने लंबी दौड़ लगाते हुए बाउंड्री पर गजब का कैच लपककर सबको हैरत में डाल दिया. मावी ने इस छोटी सी सीरीज में साबित कर दिया कि वह बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी हैं. हालांकि, शिवम मावी के टीम इंडिया में शामिल होने का असर उनके घर पर पड़ा है.

शिवम मावी घरेलू क्रिकेट में उत्‍तर प्रदेश (UP Ranji Trophy Team) की तरफ से खेलते हैं. रणजी के इस सीजन में यूपी पर एलीट ग्रुप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. मंगलवार से शुरू हो रहे चौथे राउंड के मुकाबले में उसका सामना ग्रुप ए की टॉप टीम उत्‍तराखंड से होगा. अंक तालिका में 8 प्‍वाइंट के साथ यूपी पांचवें नंबर पर है. टीम ने अब तक 4 मैच खेले हैं जिसमें से 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा. बंगाल और बड़ौदा ने उसे करारी शिकस्‍त दी. नागालैंड के खिलाफ ही यूपी जीत दर्ज कर सकी. चौथे मैच में हरियाणा ने पहली पारी में 366 रन बनाए जिसके जवाब में यूपी की टीम 197 रन पर सिमट गई और उसे फॉलोआन झेलना पड़ा. यह मुकाबला आखिर में ड्रॉ रहा पर पहली पारी में बढ़त का हरियाणा को फायदा मिला.

मावी ने 3 मैचों में लिए 16 विकेट

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल होने की वजह से शिवम मावी हरियाणा के खिलाफ रणजी मैच नहीं खेल पाए. टीम पर इसका असर भी दिखा. जिस पिच पर यूपी के बैटर एक-एक रन के लिए संघर्ष करते नजर आए उसी पर हरियाणा के बैटर ने 366 बना दिए. इस रणजी सीजन में मावी ने अब तक  3 मैच खेलते हुए 16 विकेट लिए हैं. बंगाल के खिलाफ उन्‍होंन 8, नागालैंड के खिलाफ 5 और बड़ौदा के खिलाफ 3 विकेट चटकाए थे. उत्‍तराखंड के खिलाफ मैच में मावी की टीम में वापसी हो सकती है. रणजी क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचने की यूपी की राह कठिन हो गई है. एलीट ग्रुप में बने रहने के लिए उसे अपने सभी मैच जीतने होंगे.


 zf4mrk
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *