अलर्ट: बिहार में कोल्ड वेव का,गया में 2.9 डिग्री पारा,कोहरा इतना कि पटना की जगह कोलकाता फ्लाइट पहुंच गई, राहत 3 दिन बाद मिलेगी

अलर्ट: बिहार में कोल्ड वेव का,गया में 2.9 डिग्री पारा,कोहरा इतना कि पटना की जगह कोलकाता फ्लाइट पहुंच गई,  राहत 3 दिन बाद मिलेगी

बिहार के सभी हिस्से में कड़ाके की ठंड है। बर्फीली ठंड हवाओं की वजह से लोगों को पूरे दिन कंपकपी का एहसास हो रहा था। 8 से 11 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली पछुआ और कोहरे की वजह से बिहार में 2 दिनों तक शीतलहर चलेगी।

पटना में आज सुबह घना कोहरा देखने को मिला। रविवार की सुबह विजिबिलिटी 1000 मीटर से कम हाेने से स्पाइसजेट की दिल्ली की फ्लाइट एसजी-8721 आने के बाद डायवर्ट हाे कर कोलकाता चली गई। यह फ्लाइट करीब 8.55 बजे पटना एयरपोर्ट के आसपास आ गई थी, लेकिन विजिबिलिटी 720 मीटर रहने की वजह से चार चक्कर लगाने के बाद कोलकाता चली गई।

रविवार को गया का न्यूनतम पारा 2.9 डिग्री सेल्स. तक पहुंच गया। इसने पिछले चार साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पटना में अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने सर्दी को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 11 जनवरी से मौसम में बदलाव होगा। तापमान बढ़ेगा।

न्यूनतम पारा 7.8 डिग्री रहा

पटना में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान औसत से एक डिग्री कम 7.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक संजय कुमार के मुताबिक पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता में देरी है। हालाकि, सक्रिय होने के बाद हल्की बारिश होगी। इससे ठंड से राहत मिलेगी। फिलहाल दो दिनों तक कड़ाके की सर्दी के साथ घने कोहरे का प्रभाव बना रहेगा।

देश - दो दिनों तक कोल्ड डे बना रहेगा

पूरे उत्तर, मध्य व पूर्वी भारत में अगले दो दिनों तक कोल्ड डे बना रहेगा। एक हफ्ते से पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान, प. बंगाल व जम्मू में घना कोहरा है। सुबह दृश्यता शून्य से 50 मीटर तक ही रह जाती है जबकि दिल्ली, उत्तराखंड, बिहार, त्रिपुरा व असम में घना कोहरा छाने से दृश्यता 200 से 500 मीटर तक रही। अगले तीन दिनों तक दिल्ली व यूपी में घना कोहरा बना रहेगा।

नया विक्षोप आ रहा, तापमान बढ़ेगा

शीतलहर में 10 जनवरी से कमी आएगी क्योंकि देश के उत्तरी हिमालयी क्षेत्र में मंगलवार की शाम को एक नया पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे रहा है। इसके कारण पूरे उत्तर भारत, उससे सटे मध्य भारत के न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री तक बढ़ोतरी के आसार हैं। बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा व तेलंगाना में तीन दिन बाद राहत की उम्मीद है।

दिल्ली से पटना आकर भी नहीं उतर सकी स्पाइसजेट की फ्लाइट

पटना एयरपोर्ट पर रविवार की सुबह विजिबिलिटी 1000 मीटर से कम हाेने से स्पाइसजेट की दिल्ली की फ्लाइट एसजी-8721 आने के बाद डायवर्ट हाे कर कोलकाता चली गई। यह फ्लाइट करीब 8.55 बजे पटना एयरपोर्ट के आसपास आ गई थी, लेकिन विजिबिलिटी 720 मीटर रहने की वजह से चार चक्कर लगाने के बाद कोलकाता चली गई।


Leave a Reply

Required fields are marked *