भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक 10 खिलाड़ियों ने कप्तानी की है. इनमे केवल धोनी की ही अगुवाई में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप (साल 2027) का खिताब अपने नाम कर सका है. बात करें देश के लिए किन 10 खिलाड़ियों ने टी20 क्रिकेट में अगुवाई की है, तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक 10 खिलाड़ियों ने कप्तानी की है. इनमे केवल धोनी की ही अगुवाई में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप (साल 2027) का खिताब अपने नाम कर सका है. बात करें देश के लिए किन 10 खिलाड़ियों ने टी20 क्रिकेट में अगुवाई की है, तो उनके नाम इस प्रकार हैं
भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला कप्तान बनने का खास रिकॉर्ड पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के नाम दर्ज है. सहवाग साल 2006 में भारतीय टीम के कप्तान बने. उनकी अगुवाई में ब्लू टीम ने महज एक मुकाबला खेला. इस बीच टीम को जीत नसीब हुई.
भारत के दूसरे टी20 कप्तान साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) बने. धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा. उन्होंने टीम की 2007 से 2016 के बीच 72 मुकाबलों में अगुवाई की. इस बीच टीम को 42 जीत और 28 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा.
धोनी की अनुपस्थिति में बीच बीच में पूर्व धाकड़ क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) भी भारतीय टीम की अगुवाई करते रहे. उन्होंने साल 2010 से 2011 के बीच भारतीय टीम की तीन मुकाबलों में अगुवाई की. इस बीच टीम इंडिया को तीनो मुकाबलों में जीत नसीब हुई.
भारत के चौथे टी20 कप्तान भारतीय टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) बने. रहाणे भी रैना की तरह धोनी की अनुपस्थिति में बीच बीच में टीम की अगुवाई करते रहे. उन्होंने 2015 में भारतीय की कुल दो मुकाबलों में अगुवाई की. इस बीच टीम को एक हार और एक जीत नसीब हुई.
भारतीय टीम के पांचवें टी20 कप्तान मौजूदा अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बने. कोहली ने भारतीय टीम की साल 2017 से 2021 के बीच कुल 50 मुकाबलों में अगुवाई की. इस बीच ब्लू टीम को 32 मैचों में जीत मिली, जबकि 16 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा.
भारत के छठवें कप्तान 2017 में मौजूदा धाकड़ सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बने. शर्मा मौजूदा समय में भी भारतीय के नियमित कप्तान हैं. उन्होंने 2017 से अबतक भारतीय टीम की 51 मुकाबलों में अगुवाई की है. इस बीच टीम इंडिया को 39 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि 12 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.
शर्मा की गैरमौजूदगी में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी युवा टीम की अगुवाई करते रहे. उन्होंने साल 2021 में भारतीय टीम की तीन मुकाबलों में अगुवाई की. इस बीच ब्लू टीम को एक जीत और दो हार नसीब हुई.
भारत के आठवें टी20 कप्तान युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बने. पंत की अगुवाई में भारतीय टीम ने कुल पांच मैच खेले हैं. इस बीच टीम को दो जीत और दो हार का सामना करना पड़ा है.
भारत के नौवें कप्तान बनने की खास उपलब्धि मौजूदा स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को नसीब हुई है. पंड्या ने भारतीय टीम की अबतक आठ मुकाबलों में अगुवाई की है. इस बीच टीम इंडिया को छह जीत और दो हार मिली है. पंड्या को भारत का भविष्य का कप्तान कहा जा रहा है.
भारत के 10वें टी20 कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) हैं. राहुल ने भारतीय टीम की अबतक महज एक मैच में अगुवाई की है. इस बीच टीम को जीत नसीब हुई है.