नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 शनिवार को गुजरात के सौराष्ट्र में खेला जाएगा. दोनों टीमें 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 से बरबारी पर है. ऐसे में सीरीज पर कब्जा करने के लिए दोनों टीमें जोरदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार है. भारत को पिछले टी20 मैच में 16 रन से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि अगर हर मैचों की तरह आज भी आप ड्रीम 11 टीम चुनना चाहते हैं तो उसमें हम आपकी मदद करेंगे.
*सबसे पहले बात करते हैं कप्तान की. अगर आप अपनी ड्रीम 11 के लिए एक सटीक कप्तान चुनना चाहते हैं तो सूर्यकमार यादव और दाशुन शनाका बेहतर विकल्प हो सकते हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले मुकाबले में अर्धशतक जड़ा था.
*उपकप्तान की बात की जाए तो हार्दिक पांड्या और वनिंदु हसरंगा बेहतर विकल्प हो सकते हैं.
*विकेटकीपर में ईशान किशन या कुसल मेंडिस बेहतर हो सकते हैं. हालांकि, ईशान किशन पिछले दोनों मुकाबलों में फ्लॉप रहे हैं. वही कुसल मेंडिस ने पिछले मुकाबले में बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी.
बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव, दीपका हुडा, पाथुम निसंका
ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, चरित असलंका
गेंदबाज: उमरान मलिक, शिवम मावी, कसुन राजिथा
भारत की संभावित प्लेइंग XI:
शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल,अर्शदीप सिंह, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल.
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग XI:
कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पाथुम निसंका धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्षणा, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका.