आर अश्विन ने अंडरटेकर से की एडम जंपा की तुलना, माकड़ रन आउट बहस को लेकर कह दी बड़ी बात

आर अश्विन ने अंडरटेकर से की एडम जंपा की तुलना, माकड़ रन आउट बहस को लेकर कह दी बड़ी बात

नई दिल्ली: बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स और रेनेगेड्स के बीच हुआ मुकाबला काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, इस मैच में मेलबर्न स्टार्स के कप्तान एडम जंपा ने रेनेगेड्स के बल्लेबाज टॉम रोजर्स को माकड़ रन आउट करने का प्रयास किया था. लेकिन उन्हें तीसरे अंपायर द्वारा आउट करार नहीं दिया गया है. एडम जंपा अपना बॉलिंग एक्शन पूरा कर चुके थे जिसके कारण बल्लेबाज को आउट नहीं दिया गया.

माकड़ आउट काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच टीम इंडिया के फिरकी मास्टर आर अश्विन भी इस बहस का हिस्सा बन चुके हैं. उन्होंने इस मुद्दे को लेकर अपने विचार साझा किए साथ ही एडम जंपा का समर्थन करते हुए उनकी तुलना वर्ल्ड रेसलिंग स्टार द अंडरटेकर से कर दी है. इसके अलावा उन्होंने नियम को साफ करते हुए भी डेविड हसी के कमेंट पर भी खरी प्रतिक्रिया दी. आर अश्विन ने आईपीएल 2019 किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए राजस्थान के बल्लेबाज जॉस बटलर को नॉन स्ट्राइकर पर आउट किया था. उस दौरान बल्लेबाज को आउट करार दिया गया था. जिसके बाद वह काफी चर्चा का विषय रहा.

मुझे इस घटना में जंपा का घूरना पसंद आया- आर अश्विन

अश्विन ने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, मुझे इस पूरी घटना में बल्लेबाज को आउट करने के बाद जंपा का घूरना काफी पसंद आया. यह वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन में द अंडरटेकर के घूरने जैसा प्रतीत हो रहा था. उन्होंने बल्लेबाज को एक भी शब्द भी नहीं कहा और बैट्समैन भी हैरान होकर खड़ा था कि वह आउट है या नहीं.

उन्होंने कहा, कई लोगों ने इस बारे में काफी बात की. गेंदबाज ने अपना एक्शन पूरा किया था. लेकिन जरा ध्यान दीजिए कि वह गेंद फेंकने वाले थे उससे पहले ही बल्लेबाज ने दौड़ना शुरू कर दिया. जबकि नियमानुसार गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटने के बाद आप कहीं भी दौड़ सकते हैं. जिसके बाद गेंदबाज आपको आउट नहीं कर सकेगा.

डेविड हसी के कमेंट पर दी प्रतिक्रिया

इस मुद्दे को लेकर डेविड हसी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उनका मानना था यदि अंपायर बल्लेबाज आउट दे देते तो अपील वापस लेनी पड़ती. जिसे लेकर अश्विन ने कहा, डेविड हसी ने पता नहीं ऐसा क्यों कहा, यदि अपील वापस लेनी होती तो वह थर्ड अंपायर की मदद क्यों लेते. उससे पहले ही वह अपील वापस ले सकते थे. लेकिन सबसे पहले आप अपील वापस क्यों लेंगे? एक गेंदबाज नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज को आउट कर रहा और कप्तान उसे गलत ठहराए. यदि ऐसे में कप्तान अपील वापस लेता है तो वह गेंदबाज का बड़ा अपमान है. जब कप्तान और कोच ही मेरा समर्थन नहीं करेंगे तो मैं टीम के लिए अपना योगदान क्यों दूंगा


 4s4l7w
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *