नई दिल्ली: भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में 16 रनों से हार मिली थी. हालांकि, टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने 12 की औसत से रन लुटाए लेकिन 3 महत्वपूर्ण विकेटें भी चटकाई. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) ने उमरान मलिक (Umran Malik) को सलाह देते हुए कहा है कि उन्हें अगर अंतरराष्ट्रीय करियर में फलना-फूलना है तो उन्हें अपनी गेंदबाजी में विविधता लाने की जरूरत है.
सलमान बट ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान कहा, ‘आप प्रतिदिन अनुभव के साथ बेहतर होते जाते हो. उन्होंने इतने रन इसलिए लुटाए हैं क्योंकि उनके पास अनुभव की कमी है. उनका एक्शन अच्छा है. उनकी गति भी ठीक थी. समस्या यह रही कि उनके सामने बैटर अनुभवी था, अधिक दिमाग वाला था. उन्होंने उमरान मलिक की गति का बखूबी इस्तेमाल किया. उमरान बहुत ही प्रेडिकेटबल था. उसने न यॉर्कर डाली न ही स्लोवर गेंद
बट ने आगे कहा, ‘उन्होंने बैटर को देखा कि वह अपने लिए जगह बना रहा था. वह ऑफस्टंप पर यॉर्कर गेंद डाल सकते थे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. तो इससे साफ है कि अनुभव मायने रखता है और बाहर बैठने से अनुभव नहीं होगा. आपको उन्हें हर मैच में मौका देना होगा. वह आपको मुश्किल हालात में मैच जितवाकर देगा.’
तीसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI:
शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हुडा, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल.