देसी टेक कंपनी नॉइज ने अपनी ColorFit Caliber Buzz पेश की है. यह स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग और Tru SyncTM तकनीक को सपोर्ट करेगी. ग्राहक इस वियरेबल को जेट ब्लैक, रोज पिंक, मिडनाइट ब्लू और ऑलिव ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
भारतीय टेक ब्रांड नॉइज बजट सेगमेंट में अपनी एक स्मार्टवॉच लेकर आई है. कंपनी ने देश में ColorFit Caliber Buzz स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है. स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग, एक यूनिबॉडी फिनिश और वॉटरप्रूफिंग जैसे फीचर्स से लैस है. कलरफिट कैलिबर बज में नॉइज की ट्रू सिंक तकनीक के लिए सपोर्ट दिया गया है. इस वॉच में ब्लूटूथ v5.3 के साथ आसान पेयरिंग विकल्प मिलता है. यह एक स्टेबल कनेक्शन के साथ और बिजली की खपत भी कम करती है. स्मार्टवॉच बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन से लैस है और इसमें इनबिल्ट डायल-पैड भी दिया गया है.
इसमें 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ 1.69 इंच का टीएफटी स्क्वायर डिस्प्ले और 240×280 पिक्सल का स्क्रीन रेजोलूशन दिया गया है. स्मार्टवॉच में 150 से अधिक क्लाउड-बेस्ड वॉच फेस मिलते है. यह स्मार्टवॉच जेट ब्लैक, रोज पिंक, मिडनाइट ब्लू और ऑलिव ग्रीन कलर में उपलब्ध है.
अगर बात करें, हेल्थ फीचर्स की, तो वियरेबल डिवाइस हार्ट रेट सेंसर, एक SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकर और स्ट्रेस मैनेजमेंट जैसे फीचर्स से लैस है. इसके अलावा इसमें एक पीरियड ट्रैकर, ब्रीदिंग प्रैक्टिस और एक्टिविटी ट्रैकर भी दिया गया है. इस स्मार्टवॉच में यूनीबॉडी फिनिश के साथ सिंगल चिप ब्लूटूथ और स्नग स्ट्रैप भी मिलता है.
कलरफिट कैलिबर बज में 100 स्पोर्ट्स मोड और स्टेप ट्रैक और कैलोरी ट्रैक कर सकती है. साथ ही, यह मौसम अपडेट, डेली रिमाइंडर्स, स्टॉक अपडेट, स्मार्ट नोटिफिकेशन, एक प्रोडक्टिविटी सुइट को सपोर्ट करती है. स्मार्टवॉच IP68 रेटिंग को सपोर्ट करती है और एक बार चार्ज करने पर 7 दिनों तक चल सकती है.
नॉइज कलरफिट कैलिबर बज की कीमत 1,499 रुपये है और इसे कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकता है. यह भारत में boAt Wave Electra और Fire-Bolt Tank जैसी किफायती स्माार्टवॉच को टक्कर देगी.