नई दिल्ली: अगर आप मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज या बिल पेमेंट्स करना तो यह खबर आपके काम की है. आप गूगल पे (Google Pay) और फ्रीचार्ज (Freecharge) ऐप के जरिए रिचार्ज और बिल पेमेंट्स पर 5 फीसदी निश्चित कैशबैक पा सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपके पास एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड (Axis Bank ACE Credit Card) या एक्सिस बैंक फ्रीचार्ज क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Freecharge Credit Card) होना चाहिए.
खास बात यह है कि इन दोनों कार्ड के जरिए मिलने वाले कैशबैक पर कोई कैपिंग नहीं है. उदाहरण के लिए अगर आप महीने (एक बिलिंग साइकिल) में एक लाख रुपये का रिजार्च और बिल पेमेंट्स करते हैंं तो 5 फीसदी के हिसाब से आपको 5,000 रुपये कैशबैक मिलता है और यह रकम आपके क्रेडिट कार्ड अकाउंट में सीधे मिल जाता है. इस तरह आपको रिवॉर्ड प्वाइंट्स की तरह रिडीम करने की जरूरत नहीं होती है.
Axis Bank ACE Credit Card के खास फीचर्स
>> इस कार्ड के जरिए Google Pay ऐप पर मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिल पेमेंट (ब्रॉडबैंड, एलपीजी, बिजली, गैस और पानी) करने पर अनलिमिटेड 5 फीसदी कैशबैक मिलता है.
>> इस कार्ड के जरिए स्विगी, जोमैटो और ओला पर पेमेंट करने अनलिमिटेड 4 फीसदी कैशबैक मिलता है.
>> कुछ कैटेगरी को छोड़कर अन्य सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांजैक्शन पर अनलिमिटेड 2 फीसदी कैशबैक कमा सकते हैं.
Axis Bank Freecharge Credit Card के खास फीचर्स
>> फ्रीचार्ज ऐप पर किसी कैटेगरी (मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिल पेमेंट्स आदि) में खर्च करने पर 5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है.
>> इस कार्ड के जरिए Ola, Uber, Shuttle पर 2 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है.
>> कुछ कैटेगरी को छोड़कर अन्य सभी ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है.