पेशावर: पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम में एक तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने दो आत्मघाती हमलावरों समेत 11 आतंकवादियों को मार गिराया। ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स’ (आईएसपीआर) के एक बयान में यह जानकारी दी गयी. बयान के अनुसार, अफगानिस्तान की सीमा से लगे दक्षिण वजीरिस्तान (South Waziristan) के वाना जिला मुख्यालय में चलाये गये अभियान में कमांडर हफीजुल्ला तोरे उर्फ तोरे हाफिज भी मारा गया.
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन के दौरान ‘एक हाई-प्रोफाइल आतंकवादी गतिविधि को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया’. उसने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किये हैं. आईएसपीआर ने कहा, ‘मारे गए आतंकवादी सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों और दक्षिण वजीरिस्तान जिले में पुलिस को निशाना बनाकर मारने में सक्रिय रूप से शामिल थे.’
पिछले कुछ महीनों में, देश में कानून और व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है. प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान, इस्लामिक स्टेट समूह और गुल बहादुर समूह जैसे आतंकवादी समूहों ने देश भर में लगभग कई आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया है. टीटीपी ने पिछले साल नवंबर में सरकार के साथ अपना युद्धविराम समाप्त कर दिया था और अपने उग्रवादियों को पूरे देश में हमले करने का आदेश दिया था.
वहीं बलूचिस्तान में विद्रोहियों ने भी अपनी हिंसक गतिविधियों को तेज कर दिया है और टीटीपी के साथ सांठगांठ को औपचारिक रूप दे दिया है. 31 दिसंबर को बन्नू के जानी खेल के सामान्य क्षेत्र में एक आईबीओ में पाकिस्तानी सेना का एक जवान शहीद हो गया था जिसमें चार आतंकवादी भी मारे गए थे। आईएसपीआर ने कहा कि आतंकवादी सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों और निर्दोष नागरिकों की हत्या में सक्रिय रूप से शामिल थे