अनुष्का की गोद में बैठी वामिका की शरारतें: वृंदावन में विराट कोहली संग लिया आशीर्वाद

अनुष्का की गोद में बैठी वामिका की शरारतें: वृंदावन में विराट कोहली संग लिया आशीर्वाद

नई दिल्ली: विराट कोहली बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के बाद से क्रिकेट से ब्रेक पर चल रहे हैं. परिवार के साथ दुबई में नया साल मनाने के बाद विराट कोहली अब पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ वृंदावन में घूम रहे हैं. अपने वृंदावन दौरे के दौरान विराट और अनुष्का ने बाबा नीम करोली के आश्रम का दौरा भी किया. उनके साथ उनकी बेटी वामिका कोहली भी थीं. सोशल मीडिया पर विराट और अनुष्का का आश्रम में आशीर्वाद लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विराट-अनुष्का की लाडली वामिका की मस्ती भी साफ देखी जा सकती है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और फोटोज में आप देख सकते हैं कि वामिका का चेहरा ढका हुआ है, लेकिन उनका नटखट अंदाज पता चल रहा है. आशीर्वाद लेने के दौरान अनुष्का ने वामिका को अपनी गोद में बिठाया हुआ है और विराट कोहली उनके बराबर में बैठे हुए हैं. विराट और अनुष्का दोनों हाथ जोड़े बैठे और आशीर्वाद ले रहे हैं.

आशीर्वाद लेने के बाद वामिका विराट कोहली के पास चली चाती हैं. वहीं, अनुष्का झुककर एक बार फिर से नमस्कार करती हैं. वामिका ने सफेद रंग की ड्रेस पहनी हुई है. अनुष्का शर्मा ब्लैक जैकेट और सफेद टोपी पहने हुए नए नजर आ रही हैं. विराट कोहली ने ओलिव ग्रीन कलर की जैकेट और काले रंग की टोपी पहनी हुई है.

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार सुबह विराट कोहली और अनुष्का शर्मा वृंदावन पहुंचे थे. उन्होंने यहां आकर कंबल बांटे. कथित तौर पर उन्होंने आश्रम में एक घंटे तक ध्यान भी किया. ऐसा लगता है कि विराट और अनुष्का दोनों ही बाबा नीम करोली के पक्के भक्त बन गए हैं.

पिछले साल नवंबर में विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और वामिका ने उत्तराखंड के आश्रम का दौरा किया था. तब भी उन्होंने कंबल बांटे थे. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अनुष्का और विराट ने वामिका के साथ प्रसिद्ध कैंची धाम का दौरा किया था.

सोशल मीडिया पर विराट-अनुष्का और वामिका की कई तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. लेकिन सभी तस्वीरों में वामिका के चेहरे को छिपा दिया गया है. बता दें कि बेटी के जन्म के बाद विराट कोहली ने पैपराजी से अनुरोध किया था कि उनकी बेटी के चेहरे को ना दिखाया जाए.

फैन्स और पैपराजी विराट-अनुष्का की इसी बात का पूरा मान रख रहे हैं. वह कभी भी वामिका का चेहरा नहीं दिखाते हैं. फोटो या वीडियो शेयर करते वक्त वह वामिका के चेहरे को इमोजी या किसी अन्य तरीके से छिपा देते हैं.

बता दें कि विराट कोहली को श्रीलंका दौरे पर टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया था. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट और रोहित को टी20 सेटअप का हिस्सा अब नहीं बनाया जा रहा है. वहीं, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट ने खुद ही ब्रेक मांगा था. विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ 10 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज में वापसी करेंगे.

Leave a Reply

Required fields are marked *