दर्द के बीच संजू सैमसन ने कहा ऑल इज वेल, जानें क्यों दूसरे टी20 से हुए थे बाहर

दर्द के बीच संजू सैमसन ने कहा ऑल इज वेल, जानें क्यों दूसरे टी20 से हुए थे बाहर

नई दिल्ली: भारतीय टीम के होनहार खिलाड़ी संजू सैमसन (Sanju Samson) चोटिल होने की वजह से भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. बताया जा रहा है कि पहले टी20 मुकाबले में वह कैच के लिए डाइव लगाते दौरान चोटिल हुए थे. इस दौरान उनके घुटने में हल्की चोट आई है. यही वजह है कि दूसरे टी20 मुकाबले में वह शिरकत करने के लिए मैदान में नहीं उतरे. उनकी जगह महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट में शिकरत करने वाले राहुल त्रिपाठी को डेब्यू करने का मौका मिला था.

दर्द के बीच सैमसन ने कहा आल इज वेल:

भारतीय टीम से बाहर चल रहे सैमसन ने अपने एक पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का हाल बताया है. स्टार खिलाड़ी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सैमसन ने लिखा है, ‘ऑल इज वेल’. शेयर किए गए तस्वीर में वह भारतीय जर्सी में मैदान में नजर आ रहे हैं. स्टार खिलाड़ी के इस पोस्ट पर उनके चाहने वाले भी जमकर अपना विचार साझा कर रहे हैं.

पहले टी20 मुकाबले में कुछ खास करिश्मा दिखाने में नाकामयाब रहे थे सैमसन:

बात करें पहले टी20 मुकाबले में संजू सैमसन के प्रदर्शन के बारे में तो वह कुछ खास करिश्मा दिखाने में नाकामयाब रहे थे. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर हुई भारतीय टीम के लिए वह चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे. इस दौरान छह गेंद में महज पांच रन बनाकर धनंजय डी सिल्वा का शिकार बने. पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को दो रनों से रोमांचक जीत मिली थी.


 ezk9pr
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *