सेकंड हैंड मोबाइल खरीदते वक्त इन बातों का रखें ख्याल, नहीं होगा कोई नुकसान, मिलेगा सस्ता और अच्छा फोन

सेकंड हैंड मोबाइल खरीदते वक्त इन बातों का रखें ख्याल, नहीं होगा कोई नुकसान, मिलेगा सस्ता और अच्छा फोन

नई दिल्ली: बहुत सारे लोग महंगा और फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, लेकिन बजट के बाहर होने के कारण वह इन्हें नहीं खरीद पाते. ऐसे में लोग महंगे फोन यूज करने के अपने शोक को पूरा करने के लिए सेकंड हैंड मोबाइल खरीदते हैं, लेकिन कई बार अपने फेवरेट मोबाइल पाने के उत्साह में लोग कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो उन्हें महंगी पड़ जाती हैं. इन गलतियों की वजह से कई बार उन्हें बड़ी चपत लग जाती है. हालांकि, आप पुराना फोन खरीदते समय थोड़ी सी सावधानी बरत कर बाद में होने वाले नुकसान से बच सकते हैं.

अगर आप भी महंगा फोन यूज करने के शौकीन हैं और अपना शौक पूरा करने के लिए पुराना फोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जो न केवल आपको एक बेहतर डिवाइस खरीदने में मदद करेंगी बल्कि, आपको अन्य नुकसान से भी बचाएंगी. तो चलिए अब आपको इन ट्रिक्स के बारे में बताते हैं.

खरीदने से पहले फोन करें इस्तेामल

जब आप यूज्ड और सेकेंड हैंड फोन खरीद रहे होते हैं, तो आपको आपका पसंदीदा मोबाइल फोन बेहद कम कीमत पर मिल रहा होता है. ऐसे में आपकी खुशी और उत्साह सातवें आसमान पर होता है. ऐसे में हम फोन को बाहर से तो देख लेते हैं लेकिन उसे ऑपरेट करके चेक नहीं करते हैं, जिससे बाद में काफी नुकसान होता.

इसलिए आप जब भी कोई यूज्ड फोन खरीदे तो कम से कम 15 मिनट तक लगातार उस फोन को चलाएं. इससे आपको फोन की प्रोसेसिंग पावर, फ्रेम रेट, टच स्क्रीन, हैंगिंग प्रॉब्लम और बैटरी हिटिंग व कैमरा परफॉर्मेंस आदि का पता चल जाएगा.

फोन बेचने वाले से पर्सनल मीटिंग करें

अगर आप किसी भी कोई यूज़्ड फोन खरीदने जा रहे हैं, तो कोशिश करें कि फोन बेचने वाले से आमने-सामने मुलाकात हो और दोनों को एक दूसरे की रिहायशी लोकेशन का भी पता हो. दरअसल, कई बार फोन बेचते वक्त किए गए दावे गलत साबित हो जाते हैं. ऐसे में पर्सनल मीटिंग से फोन बेचने वाले के दावे को अच्छे से चेक कर सकते हैं.

पोर्ट्स और पार्ट्स करें चेक

फोन खरीदने की जल्दबाजी में हम कई पर फोन को बाहर से देखते हैं, चेक करते हैं कि यह साफ लग रहा है या नहीं और स्क्रीन पर कोई स्क्रैच तो नहीं है. वहीं फोन की बॉडी पर भी ज्यादा चोट के निशान न हो तो और भी बढ़िया. ऐसे में आप बाहरी लुक को देखकर अक्सर पोर्ट, माइक, स्पीकर और कैमरा लेंस जैसी चीजों पर ध्यान नहीं देते, जबकि फोन यूज करने के दौरान ये बहुत काम के साबित होते हैं और अगर से ठीक से काम न करें दें आपको फोन यूज करने काफी दिक्कत होगी. इसलिए इन्हें ठीक से चेक कर लें.

लेना न भूलें इनवॉइस बिल

सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीदते वक्त उसका इनवॉइस बिल और फोन का रिटेल बॉक्स लेना न भूलें. अगर फोन बेचने वाला बिल या बॉक्स खराब होने या खो जाने दावा करे तो उसके इस बयान का वीडियो प्रूफ भी लें और अगर आपको बिल मिल रहा है तो बिल में मौजूद IMEI Number और फोन का आईएमईआई नंबर को चेक करें. फोन का IMEI पता करने के लिए आप फोन से *#06# डायल कर सकते हैं.


 rdxcy1
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *