New Delhi: Redmi के तीन नए फोन हुए लॉन्च, मिलेगा 200MP कैमरा, सुपर फास्ट चार्जिंग और बहुत कुछ

New Delhi: Redmi के तीन नए फोन हुए लॉन्च, मिलेगा 200MP कैमरा, सुपर फास्ट चार्जिंग और बहुत कुछ

Redmi Note 12 5G, Redmi Note 12 Pro 5G और Redmi Note 12 Pro+ 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस नई सीरीज को पिछले साल लॉन्च हुई Redmi Note 11 series के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया है. Redmi Note 12 5G इस सीरीज का सबसे सस्ता ऑप्शन है.

Redmi Note 12 5G की कीमत 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए 17,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 19,999 रुपये रखी गई है. इसे ग्रीन, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. Redmi Note 12 Pro 5G की बात करें तो इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये, 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 26,9999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है. इसे ब्लू, पर्पल और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. अंत में Redmi Note 12 Pro+ 5G की बात करें तो इसके 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये रखी गई है. इसे वाइट, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Redmi Note 12 5G, Redmi Note 12 Pro 5G और Redmi Note 12 Pro+ 5G की बिक्री Flipkart, Amazon, Mi.com Mi Home stores और दूसरे रिटेल स्टोर्स से 11 जनवरी से दोपहर 12 बजे से होगी. ऑफर्स की बात करें तो ICICI बैंक कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स पर ग्राहकों को 1,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. पुराने स्मार्टफोन्स को एक्सचेंज करने पर कंपनी 1,500 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी देगी.

Redmi Note 12 5G के स्पेसिफिकेशन्स: इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13, 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले, 6nm ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर, 48MP प्राइमरी कैमरा, 13MP सेल्फी कैमरा, 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

Redmi Note 12 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स: इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर, 50MP प्राइमरी कैमरा, 16MP सेल्फी कैमरा, 5,000mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

Redmi Note 12 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशन्स: इसमें एंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13, 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले, Widevine L1 सपोर्ट, ऑक्टा-कोर 6nm MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर, 200MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा, 4,980mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है


 eg3zlq
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *