iPhone लेने की चाहत बहुत लोगों की होती है. लेकिन, सभी इसकी कीमत की वजह से इसे ले नहीं पाते. लेकिन, अभी आप एक मौके का फायदा उठा सकते हैं. ये मौका दिया जा रहा है iPhone 12 mini पर. दरअसल, फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन पर भारी छूट दी जा रही है. ऐसे में आप इसे काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं.
Flipkart द्वारा black iPhone 12 mini 64GB वेरिएंट पर 36 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे में इसकी बिक्री 59,900 रुपये की जगह 37,999 रुपये में हो रही है.
iPhone 12 mini पर बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. ऐसे में ग्राहक Bank of Baroda क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन्स पर 1,500 रुपये तक छूट का फायदा उठा सकते हैं. साथ ही IDFC FIRST क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन्स पर ग्राहक 1,000 रुपये तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं.
ग्राहकों को इस फोन पर 6,334 रुपये की शुरुआती कीमत पर नो कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी दिए जा रहे हैं. इन सबके अलावा ग्राहक पुराने फोन को एक्सचेंज कर 23,000 रुपये की बड़ी छूट पा सकते हैं. हालांकि, ये मैक्जिमम डिस्काउंट फोन के कंडिशन पर निर्भर करता है.
अगर इन सभी ऑफर्स का फायदा ग्राहक उठा पाने में सफल होते हैं. तो बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज ऑफर और फ्लैट डिस्काउंट के बाद फोन की प्रभावी कीमत 13,499 रुपये हो जाएगी.
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो iPhone 12 mini 12MP + 12MP रियर कैमरा, A14 Bionic प्रोसेसर, IP68 वाटर रेसिस्टेंस, 5.4-इंच OLED डिस्प्ले, 12MP फ्रंट कैमरा और 64GB तक स्टोरेज के साथ आता है.