नई दिल्ली: सर्दियों का मौसम चल रहा है. ऐसे में गीजर की डिमांड भी बढ़ गई है. लोग बड़ी तादाद में गीजर खरीद रहे हैं. हालांकि, कई लोगों के लिए गीजर खरीदना एक मुश्किल काम होता है, क्योंकि उनके पास गीजर के बारे में सही जानकारी नहीं होती है. इसके अलावा कई बार गीजर खरीदने से पहले आप ये भी नहीं समझ पाते हो कि आपके लिए कौन-सा गीजर बेस्ट है. ऐसे में अगर आप भी गीजर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आज हम आप बताने जा रहे हैं कि आपके लिए कौन सा गीजर बेस्ट रहेगा.
आमतौर पर भारत में Gas और Electric Geyser सबसे ज्यादा डिमांड में रहते हैं. दोनों ही गीजर की अपनी अपनी खासियत है. जहां एक ओर लोग Gas Geyser बिना बिजली के काम करता है, तो वहीं दूसरी ओर Electric Geyser बड़े शहरों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. चलिए अब आपको बताते हैं कि आपके लिए कौन सा गीजर बेस्ट रहेगा.
Electric Geyser
Electric Geyser बड़े शहरों में सबसे ज्यादा बिकता है. क्योंकि बड़े शहरों में बिजली की कोई कमी नहीं होती है. अगर आप भी दिल्ली, मुंबई, बैंग्लोर जैसे महानगरों में रहते हैं, तो आपके लिए इलेक्ट्रिक एक बेहतर विकल्प हो सकता है.
अगर आप इलेक्ट्रिक गीजर खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए Crompton Arno Neo 15-L Storage Electric Geyser एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. 5-स्टार की पावर रेटिंग वाले इस Electric Geyser को 3 लेवल एडवांस सेफ्टी मिलती है. क्रॉम्पटन का यह प्रोडक्ट बिजली की बचत के साथ-साथ फास्ट हीटिंग भी देता है. इसके अलावा आप Havells Adonia R 25 Litres Vertical Storage Water Geyser भी खरीद सकते हैं.
Gas Geyser
Gas Geyser उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जो उन जगहों पर रहते हैं, जहां बिजली समस्या रहती है.ये गीजर ये बिना बिजली के भी काम करता है. बाजार में कई ऐसे गैस गीजर उपलब्ध हैं जो बहुत ही जल्द पानी गर्म कर देते हैं. ShineStar Gas Geyser भी ऐसा ही प्रोडक्ट है. इसके अलावा आप बाजार से Bajaj Majesty Duetto Gas 6 Ltr LPG Water Heater गीजर भी खरीद सकते हैं. 6 लीटर की क्षमता वाला यह यह गीजर अमेजन पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाले प्रोडक्ट में से एक है.