New Delhi: BPL 2023; 7 टीमें... 46 मैच.. 3 स्टेडियम, इस विदेशी T20 लीग में लगेगा सितारों का जमावड़ा

New Delhi: BPL 2023; 7 टीमें... 46 मैच.. 3 स्टेडियम, इस विदेशी T20 लीग में लगेगा सितारों का जमावड़ा

नई दिल्ली: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2023) के नौंवे एडिशन का आयोजन शुक्रवार (6 जनवरी 2023) से ढाका में होगा. इस टी20 लीग में कई स्टार खिलाड़ी जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे. लीग का पहला मुकाबला चटगांव चैलेंजर्स और सिल्हट स्ट्राइकर्स के बीच शेर-ए बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इसी दिन मौजूदा चैंपियन कॉमिला विक्टोरियंस और रंगपुर राइडर्स भी आमने सामने होंगे. यानी पहले दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे.

3 बार की चैंपियन कॉमिला विक्टोरियंस टीम खिताब की प्रबल दावेदार में शुमार है. क्योंकि इस टीम में व्हाइट बॉल क्रिकेट के धुरंधर खिलाड़ी पाकिस्तान के विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) , युवा पेसर शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) , मुस्ताफिजुर रहमान और लिटन दास शामिल हैं. 40 साल के पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) भी युवाओं के बीच रंगपुर राइडर्स टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे.

इस बार 7 टीमें शिरकत करेंगी

इस बार बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कुल 7 टीमें ट्रॉफी के लिए जोर आजमाइश करती हुई नजर आएंगी. पिछले सीजन इस टूर्नामेंट में 6 टीमों ने शिरकत की थी. ग्रुप स्टेज पर सभी टीमें 12 मैच खेलेंगी. इस दौरान हर एक टीम दूसरे से दो बार भिड़ेगी. टॉप की 4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी. टूर्नामेंट में कुल 46 मैच खेले जाएंगे. फाइनल 16 फरवरी को शेर-ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा.

ये 7 टीमें BPL 2023 में लेंगी हिस्सा

बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2023 के मुकाबले ढाका के शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम, चटगांव के जहूर अहम चौधरी स्टेडियम और सिल्हट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस बार कॉमिला विक्टोरियंस, रंगपुर राइडर्स, ढाका डोमिनेटर्स, खुल्ना टाइगर्स, फॉर्च्यून बारिशल, चटगांव चैलेंजर्स और सिल्हट स्टाइकर्स टीमें खेलेंगी.

40 वर्षीय शोएब मलिक भी मचाएंगे धमाल

मोहम्मद आमिर, हारिस रउफ, शिकंदर रजा, शोएब मलिक, तमीम इकबाल, शाकिब अल हसन, हसन अली, तस्कीन अहमद, नसीम शाह, मशरफे मुर्तजा, थिसारा परेरा, पथुम निसंका और सौम्य सरकार जैसे इंटरनेशनल खिलाड़ी इस लीग में बल्ले और गेंद से जौहर दिखाते हुए नजर आएंगे.


 7vg9kf
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *