नई दिल्ली: चीनी टेक कंपनी रियलमी ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर अपने Realme Pad Slim के दो वेरिएंट लिस्ट किए हैं. इससे पता चलता है कि कंपनी जल्द ही रियलमी पैड स्लिम को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी. वैसे ई-टेलर पहले से ही रियलमी पैड, पैड मिनी और पैड एक्स सहित कई रियलमी टैबलेट बेचता है. फ्लिपकार्ट पर रियलमी पैड स्लिम की लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि डिवाइस के केवल LTE वॉयस कॉलिंग मॉडल ही भारत में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे. यह अपकमिंग टैबलेट दो कलर ऑप्शन में आएंगे. इनमें ग्रे और गोल्ड शामिल हैं.
कंपनी नए टैबलेट को 32,999 रुपये की अनुमानित कीमत पर पेश कर सकती है. बता दें कि रियलमी ने सितंबर 2021 में अपना ओरिजिनल रियलमी पैड लॉन्च किया था. माना जा रहा है कि आने वाले टैबलेट में पुराने डिवाइस के समान स्पेसिफिकेशन हो सकते हैं.
फ्लिपकार्ट के लैंडिंग पेज के अनुसार नए रियलमी टैबलेट में 10.4 इंच का फुल एचडी एलसीडी पैनल होगा, जो WUXGA+ (2000×1200 पिक्सल) रेजोलूशन को सपोर्ट कर सकता है. रियलमी के इस टैबलेट में मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर और माली जी52 ग्राफिक्स यूनिट के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज (1टीबी तक विस्तार योग्य) होने की संभावना है.
क्वाड-स्पीकर सेटअप
रियलमी पैड स्लिम डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ क्वाड-स्पीकर सेटअप के साथ आएगा. कैमरा स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो टैबलेट में 8MP का फ्रंट और 8MP का रियर कैमरा सेंसर हो सकता है. यह 7100 एमएएच की बैटरी पैक करेगा और एंड्रॉयड 11 पर चलेगा.
भारत में लॉन्च होगा Realme 10 4G फोन
इस बीच कंपनी अपना Realme 10 4G फोन भारत में 9 जनवरी को लॉन्च करेगी. एक फ्लिपकार्ट पेज के मुताबिक स्मार्टफोन दोपहर 12:30 बजे लॉन्च होगा. यह MediaTek Helio G99 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा. फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से आगामी रियलमी फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन का भी सामने आ गए हैं.
फोन के स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच FHD+ सुपर AMOLED स्क्रीन होगी. फोन का डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की लेयर के साथ आएगा. Realme 10 को ‘लाइट पार्टिकल डिज़ाइन’ के साथ टीज किया गया है और इसका वज़न 178 ग्राम होगा. हैंडसेट मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसे 8GB + 8GB डायनामिक रैम के साथ जोड़ा जाएगा.