मुंबई में योगी बोले- हम चुनौतियों का सामना करते हैं, 5 साल पहले UP से हूं कहने में संकोच होता था, अब गर्व से बोलते हैं

मुंबई में योगी बोले- हम चुनौतियों का सामना करते हैं, 5 साल पहले UP से हूं कहने में संकोच होता था, अब गर्व से बोलते हैं

नए भारत का नया उत्तर प्रदेश चुनौतियां देख पलायन नहीं करता, सामना करता है। सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना के दौरान जब प्रवासियों के सामने पलायन का संकट आया, तो यूपी ने सबको सहारा दिया। प्रवासी हो या निवासी, सबकी सुरक्षा सुनिश्चित की। 5 साल पहले यूपी से हूं कहने में संकोच होता था, लेकिन आज लोग यह बात गर्व से बोलते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आज का उत्तर प्रदेश आत्मविश्वास से भरा है और आत्मनिर्भर होने की ओर अग्रसर है

ये बातें मुंबई में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रवासी उत्तर प्रदेश वासियों से बातचीत के दौरान कहीं। योगी यूपी को $1 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने का बड़ा लक्ष्य लेकर दो दिन के मुंबई दौरे पर हैं। यूपी में फरवरी महीने में इन्वेस्टर समिट होनी है।

कोरोना काल में निवासी हों या प्रवासी, यूपी ने सबकी सुरक्षा सुनिश्चित की

सीएम योगी ने कहा, बीते 5-6 वर्षों में यूपी में हुए बदलाव के आप सभी साक्षी रहे हैं। 5 साल पहले जिस उत्तर प्रदेश के सामने पहचान का संकट था, आज विकास की नई कहानी कह रहा है। आजमगढ़ के लोगों को इसी मुंबई में धर्मशाला तक नहीं मिलती थी। पहले कोई आजमगढ़ में एयरपोर्ट सोच सकता था? मुंबई के लोग आजमगढ़ के नाम से डरते थे। आज उसी आजमगढ़ में एयरपोर्ट और यूनिवर्सिटी बन रही है। वहां के सांसद दिनेशलाल जी आज यहां मायानगरी का हिस्सा हैं।

उन्होंने कहा, 2017 के पहले प्रदेश ने बेटियां सुरक्षित नहीं थीं। गरीब और व्यापारी असुरक्षा के संकट से घिरे थे। सरकार गठन के साथ हमने सबसे पहले दो विषयों पर फोकस किया। सबसे पहले बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित की और तय किया कि प्रदेश में कोई भी अवैध गतिविधि संचालित नहीं होगी। और फिर, अवैध स्लॉटर हाउस हों या गरीबों के जमीन पर अवैध कब्जे, सब बंद हुए।

कहा, हमने एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स बनाया। अवैध रूप से कब्जा भूमि छुड़ाई गई। आज वहां विकास की अनेक परियोजनाएं चल रही हैं। जब हमने बेटियों की सुरक्षा के लिए काम किया, तो कुछ लोगों ने हमारी सोच पर सवाल खड़े किए। लेकिन जब चुनाव का समय आया, तो इन्हीं सुरक्षित माताओं-बहनों और बेटियों ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों पर अपना विश्वास जताया।

पांच लाख से ज्यादा नौकरी, एक पर भी सवाल नहीं

सीएम ने साढ़े पांच साल में पांच लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ने की सफलता का जिक्र भी किया। योगी ने कहा, हम लोगों ने चयन आयोगों में अनावश्यक हस्तक्षेप को बंद किया। उन्हें स्वायत्तता दी, लेकिन जवाबदेही भी तय की। परिणाम यह हुआ कि पांच लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी मिली। लेकिन, एक कि नियुक्ति पर भी सवाल नहीं उठा। हर भर्ती पारदर्शिता और शुचिता के साथ हुई। इससे युवाओं का विश्वास सरकार पर बढ़ा। यही कारण है कि 37 साल बाद कोई सरकार लगातार दूसरी बार दो-तिहाई बहुमत के साथ चुनी गई।

प्रवासी लोगों से मुख्यमंत्री ने साझा की बदलाव की कहानी

योगी ने कहा, एक समय था कि जब उत्तर प्रदेश में हर दूसरे- तीसरे दिन दंगा होता था। आज 5 साल से ज्यादा समय बीत गया, कहीं कोई दंगा नहीं हुआ। कानून-व्यवस्था की बेहतर स्थिति से प्रदेश की छवि में व्यापक बदलाव हुआ है। इसी तरह नीतिगत सुधारों के तहत सरकार ने 25 नई औद्योगिक सेक्टोरल पॉलिसी लागू की है।

उन्होंने कहा, हमारे राज्य में सरकार वायु, जल, सड़क एवं रेल नेटवर्क के माध्यम से निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए बुनियादी ढांचे का विकास किया है। प्रदेश में देश का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। साथ ही वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर व ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट-कॉरिडोर का जंक्शन ग्रेटर नोएडा में ही हैं।

घरेलू कनेक्टिविटी के लिए 9 एयरपोर्ट चल रहे

सीएम ने कहा, लखनऊ, वाराणसी एवं कुशीनगर मौजूदा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों और जेवर-अयोध्या में नए हवाई अड्डों के विकसित होने से प्रदेश 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला देश का एकमात्र राज्य बनने जा रहा है। जेवर में अंतर्राष्ट्रीय हवाई-अड्डा भारत का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने जा रहा है। इतना ही नहीं, वायुमार्ग की घरेलू कनेक्टिविटी के लिए रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के अंतर्गत 9 एयरपोर्ट को संचालित भी कर दिया गया है। 10 अन्य एयरपोर्ट पर काम चल रहा है।

उन्होंने कहा, 2017 के पहले गोरखपुर से दिल्ली तक केवल एक फ्लाइट थी। आज 14 उड़ानें हैं। आज श्रावस्ती, सहारनपुर, अलीगढ़, आजमगढ़ में भी एयरपोर्ट बन रहे हैं। वाराणसी को हल्दिया बंदरगाह से जोड़ने वाला देश का पहला इनलैंड वॉटर वे चालू हो गया है। अब इसे प्रयागराज से भी जोड़ने की भी योजना है।

सीएम ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

मुख्यमंत्री ने कहा कि माल के आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए हमारी सरकार ड्राई-पोर्ट्स के विकास को बढ़ावा दे रही है। सड़क मार्ग के मामले में तो प्रदेश अन्य राज्यों के लिए रोल-मॉडल के तौर पर उभरा है। उन्होंने कहा कि यूपी का सिंगल विंडो सिस्टम राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है जहां 350 से अधिक एनओसी बड़ी सरलता से मिल रही है।

Leave a Reply

Required fields are marked *