भारत ने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ आखिरी ओवर में 2 रन से रोमांचक मुकाबला जीता। इसी के साथ पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार अपना छठा टी-20 मैच जीता। तीन टी-20 की सीरीज में भारत 1-0 से आगे हो गया है।
आखिरी ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे। ऐसे में पंड्या ने आखिरी ओवर खुद करने की बजाए स्पिनर अक्षर पटेल को दिया। उन्होंने मैच के बाद इस पर कहा कि वे टीम को मुश्किल स्थिति में डालना चाहते हैं ताकि बड़े मैचों में उन्हें मदद मिले।
सीरीज का दूसरा मुकाबला 5 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 162 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद श्रीलंका लक्ष्य का पीछा करते हुए 160 रन ही बना सकी।
अक्षर ने दिखाया ऑल राउंड प्रदर्शन
भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने ऑल राउंड प्रदर्शन किया। भारत ने 14.1 ओवर में 94 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने 35 गेंदों पर 68 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी के दम पर भारतीय टीम 162 का स्कोर बना सकी। अक्षर ने नाबाद 20 बॉल पर 31 रन बनाए। अक्षर भले ही गेंद से कोई विकेट नहीं निकाल पाए लेकिन आखिरी ओवर में 13 रन बचाकर वे मैच के हीरो बन गए। उन्होंने 3 ओवर में 31 रन देकर अपना स्पेल खत्म किया।
हार जीत खेल का हिस्सा- पंड्या
श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद कहा कि हम आखिरी ओवर में मैच हार भी सकते थे। लेकिन यह सब तो खेल का हिस्सा है। इस टीम को मैं मुश्किल हालातों में डालना चाहता हूं। ताकि, हमें बड़े मैचों में मदद मिले। हम द्विपक्षीय सीरीज में अच्छे हैं और हम यहां खुद को चुनौती दे रहे हैं। पहला मैच पूरी तरह से युवा खिलाड़ियों के नाम रहा।
ईशान को छोड़...नहीं चला टॉप ऑर्डर
ईशान को छोड़कर श्रीलंका के खिलाफ भारत का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने गिल, सूर्या और सैमसन को खुल कर खेलने का मौका नहीं दिया। 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव 7 रन बनाकर आउट हुए। डेब्यू कर रहे शुभमन गिल भी पावरप्ले में महीश तीक्षणा की बॉल पर LBW हुए। वहीं, टीम में वापसी कर रहे संजू सैमसन 6 बॉल में 5 रन बनाकर आउट हुए।