भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर इस वक्त ऑस्ट्रिया दौरे पर हैं। यहां एक पॉडकास्ट शो में इंटरव्यू के दौरान एंकर ने पाकिस्तान को आतंक का एपिसेंटर बताने वाले बयान पर उन्हें घेरने की कोशिश की। जवाब में जयशंकर ने उलटा एंकर से ही पूछ लिया- जब हम फैसलों या सिद्धांतों की बात करते हैं, तो दशकों से चल रहे आतंकवाद के खिलाफ यूरोपीय देशों से विरोध की आवाज क्यों नहीं सुनाई देती?
जयशंकर ने कहा, वह एक ऐसा देश है जिसने कुछ साल पहले भारत की संसद पर हमला किया है, जिसने मुंबई शहर पर हमला किया है। जो होटलों और विदेशी पर्यटकों के पीछे पड़ा है। वही हर दिन सीमा पार आतंकवादी घुसपैठ करवाता है।
भारतीय विदेश मंत्री ने इस दौरान चीन मुद्दे पर भी बात की। उन्होंने कहा- दोनों देशों के बीच एग्रीमेंट है कि LAC को एकतरफा तरीके से नहीं बदला जाएगा। पर चीन ने ऐसा करने की कोशिश की। समझौता यह भी था कि वे हमारे बॉर्डर एरिया में सैनिक नहीं भेजेंगे। उन्होंने ऐसा ही किया और इसीलिए हालात तनावपूर्ण हैं।
एंकर से कहा- डिप्लोमैट होने का मतलब ये नहीं कि सच न बोलूं
शो के एंकर ने पूछा कि एपिसेंटर कहना डिप्लोमैटिक शब्द होगा? इस पर जयशंकर बोले- आज भी मैंने पाकिस्तान शब्द का प्रयोग नहीं किया। आप एक राजनयिक हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि आप सच नहीं बोलेंगे। मैं और कोई कड़े शब्द बोल सकता था। लेकिन मेरा यकीन करें, भारत के साथ जो कुछ भी हो रहा है, उसके लिए एपिसेंटर बहुत छोटा शब्द है।
पाकिस्तान का सपोर्ट करता दिखा एंकर
ZIB2 पॉडकास्ट के दौरान एंकर ने कहा कि पाकिस्तान एक देश के रूप में आतंकवाद नहीं फैलाता है। इस पर जयशंकर बोले, जिस जगह उनका शासन है, वहां यदि दिन के उजाले में टेररिस्ट कैम्प चल रहे है। और वह भी सेना की देखरेख में। तो क्या आप मुझे ये यकीन दिलाना चाहते हैं कि पाकिस्तान को इसके बारे में वाकई कुछ नहीं मालूम कि वहां क्या हो रहा है। खासतौर पर तब, जबकि वहां मिलिट्री लेवल के टैक्टिक्स के जरिए आतंकवादियों को ट्रेनिंग दी जा रही है।
भारत-पाक युद्ध की संभावना पर कहा- दुनिया आतंकवाद की चिंता करे
भारत और पाकिस्तान के बीच भविष्य में युद्ध की संभावना के बारे में पूछा गया तो जयशंकर ने कहा कि दुनिया को आतंकवाद की ज्यादा चिंता होना चाहिए। लेकिन अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसकी चिंता नहीं है। वो मानता है कि यह उनकी समस्या नहीं है क्योंकि यह किसी दूसरे देश के साथ हो रहा है।
एंकर को भी फटकारा- आतंकवाद को खुली छूट दे रहे
जयशंकर ने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान का बचाव करने और उसे फ्री पास देने के लिए एंकर पर भी निशाना साधा। जयशंकर ने कहा, हम सभी को आतंकवाद के बारे में चिंता करनी चाहिए। यदि आप, पाकिस्तान को उसी तरह पेश करते रहेंगे, जैसा आप हमेशा करते हैं, तो यह आतंकवाद को खुली छूट देने जैसा होगा। आप इसके अगले परिणाम को लेकर चिंता करते हैं, लेकिन मैं आतंकवाद को लेकर चिंतित हूं।
गौरतलब है कि विदेश मंत्री ने पिछले दिनों ऑस्ट्रियाई विदेश मंत्रालय के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किसी देश का नाम लिए बिना कहा था- चूंकि आतंकवाद का केंद्र भारत के बहुत करीब है, इसलिए हमारे अनुभव और पर्सनल व्यू दूसरों के लिए जाहिर तौर बहुत काम के हैं।