गोलियां चली थीं इमरान पर 4 अलग-अलग जगहों से:खुलासा इन्वेस्टिगेशन टीम का,शूटर्स ने हमला किया था ऊंचाई से

गोलियां चली थीं इमरान पर 4 अलग-अलग जगहों से:खुलासा इन्वेस्टिगेशन टीम का,शूटर्स ने हमला किया था ऊंचाई से

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुए हमले की जांच कर रही जॉइंट इन्वेस्टिगेशन टीम (JIT) ने बड़ा खुलासा किया है। JIT के मुताबिक, इमरान खान पर एक नहीं बल्कि चार अलग-अलग जगह से गोलियां चलाई थीं। ये गोलियां 4 शूटर्स ने चलाई थीं। इनमें से एक की गिरफ्तारी हो चुकी है। इतना ही नहीं JIT के मुताबिक, गोलियां काफी ज्यादा ऊंचाई से चली थीं।

3 नवंबर को वजीराबाद में एक रैली के दौरान इमरान खान पर जानलेवा हमला हुआ था। इस दौरान एक शूटर नवीद मेहर को गिरफ्तार कर लिया गया था। बाकी तीन शूटर कौन थे और उन्होंने किस बंदूक से गोलियां चलाईं, इसका पता फिलहाल नहीं लग सका है।

इमरान को 3 गोलियां लगी थीं, जल्द जारी होगी जांच रिपोर्ट

जिस वक्त खान पर हमला हुआ वो एक कंटेनर पर अपने समर्थकों से साथ खड़े हुए थे। तभी कंटेनर के बिल्कुल करीब खड़े हमलावर नवीद ने AK-47 से फायरिंग कर दी थी। उन्हें पैर में 3 गोलियां लगी थीं। JIT के एक सदस्य ने बताया- JIT की इन्वेस्टिगेशन लगभग पूरी हो गई है। पंजाब फोरेंसिक साइंस एजेंसी से कुछ रिपोर्ट आना बाकी हैं। इसके बाद पूरी जांच रिपोर्ट जारी कर दी जाएगी।

हमले में 13 लोगों को लगी थीं गोलियां

हमले में कुल 13 लोग घायल हुए थे। JIT ने लॉन्ग मार्च के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में खामियां होने का भी जिक्र किया है। JIT का गठन पंजाब सरकार ने किया था। लाहौर के एडिशनल IG गुलाम महमूद डोगर को JIT का मुखिया बनाया गया था।

पॉलीग्राफ टेस्ट में फेल हुआ हमलावर नवीद

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गृहमंत्री ओमार सरफराज चीमा ने कहा था कि इमरान खान पर हुआ हमला एक सोची-समझी साजिश थी। उन्होंने आगे कहा- नवीद एक प्रशिक्षित हत्यारा है और वो अपने साथियों के साथ मौके पर मौजूद था। नवीद पॉलीग्राफ टेस्ट में भी फेल हुआ था। उसने पुलिस को बताया था कि इमरान की रैली में अजान के समय DJ बज रहा था, इसलिए वह इमरान को मारना चाहता था।

गुजरांवाला के वजीराबाद में 3 नवंबर को इमरान खान के लॉन्ग मार्च पर फायरिंग करने वाले आरोपी नवीद मैहर को गिरफ्तार कर लिया गया। नवीद ने पुलिस को दिए बयान में कहा- मैं तो सिर्फ इमरान खान को मारने आया था। मैं उसे इसलिए मारना चाहता था, क्योंकि इधर अजान होती रहती थी और उधर खान DJ लगाकर शोर करता रहता था। ये मेरे जमीर को गवारा नहीं था। 

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अपने सेक्स ऑडियो लीक को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने पूर्व आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा पर ऑडियो लीक कराने का आरोप लगाया है। इमरान ने मीडिया से बातचीत में कहा- एक बार पूर्व आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने मुझे प्लेबॉय कह दिया था। इस पर मैंने कहा था- हां, मैं पहले प्लेबॉय था। मैंने तो कभी फरिश्ता होने का दावा नहीं किया।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक और बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। खान पर आरोप है कि उन्होंने इलेक्शन एफिडेविट में सिर्फ दो बेटे होने की जानकारी दी, लेकिन इलेक्शन कमीशन को अमेरिका में एक बेटी होने की बात नहीं बताई। इस मामले में एक पिटिशन इस्लामाबाद हाईकोर्ट में दायर की गई थी


 la6p8z
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *