बिहार में 15 कुत्तों को मारी गोली:एक्शन, कुत्ते के काटने से एक की मौत के बाद,डरकर घर से नहीं निकल रही थीं महिलाएं

बिहार में 15 कुत्तों को मारी गोली:एक्शन, कुत्ते के काटने से एक की मौत के बाद,डरकर घर से नहीं निकल रही थीं महिलाएं

बिहार के बेगूसराय में मंगलवार शाम 15 कुत्तों को गोली मारी गई। इनके हमले में 3 दिनों में 6 लोग घायल हो चुके थे। सोमवार को एक घायल महिला की इलाज के दौरान मौत भी हो गई थी। इसके बाद पटना से शूटर्स की टीम भेजी गई। टीम ने गांव वालों की मदद से ढूंढ-ढूंढकर 15 कुत्तों का मार डाला। इससे पहले 23 दिसंबर को पटना के शूटर्स ने ही 12 कुत्तों को मारा था।

हमले के सबसे ज्यादा मामले बछवाड़ा थाना क्षेत्र में आए।। कुत्तों के आतंक को देखते हुए एक बार फिर वन एवं पर्यावरण विभाग पटना की टीम मंगलवार को बछवाड़ा पहुंची। इसके बाद शूटर्स की टीम ने 4 पंचायतों में 15 कुत्तों को मार गिराया। ये अभियान आज भी जारी रहेगा। कुत्तों के डर से गांव की महिलाओं ने बाहर निकलना छोड़ दिया है।

5 पंचायतों में की गई कार्रवाई

यह ऑपरेशन बछवाड़ा,कादराबाद, अरबा, भिखमचक और रानी पंचायत में चलाया गया। लोगों की शिकायत पर डीएम रोशन कुशवाहा ने पटना से टीम बुलाई। कुत्तोंं के हमलों में पिछले साल 10 लोगों की मौत हो गई थी। 3 दिनों में 6 लोग घायल हुए हैं।

बेगूसराय जिले में कुत्तों ने महिला की जान ले ली। झुंड में आए कुत्तों ने हाथ और चेहरे के नीचे का हिस्सा नोंचकर खा गए। महिला खेत में काम करने गई थी। एक महीने में कुत्तों का यह तीसरा हमला है। पहले एक महिला की मौत हो चुकी है, जबकि एक का अभी इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर बछवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी हुई है।

बेगूसराय में एक बार फिर कुत्तों का आतंक देखने को मिला जहां कुत्तों के झुंड ने एक महिला को नोच नोच कर मार डाला। इस महिला की मौत के बाद गांव में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया और परिजनों में कोहराम मच गया। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव बहियार की है। बताते चलें कि बेगूसराय जिले में कुत्तों ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया है


 cbaw8g
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *