मायूस हुए टूरिस्ट शिमला आकर:बर्फबारी नहीं होने से कुफरी-नारकंडा का रूख किया, बोले- मजा आता स्नो फॉल होता तो

मायूस हुए टूरिस्ट शिमला आकर:बर्फबारी नहीं होने से कुफरी-नारकंडा का रूख किया, बोले- मजा आता स्नो फॉल होता तो

हिमाचल में सीजन की पहली बर्फबारी के बाद शिमला में टूरिस्टों की भीड़ कम नही हो रही। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, इस हफ्ते बर्फबारी होने की कोई उम्मीद नहीं है। रिज मैदान पहुंचे सैलानी बर्फ वाली जगह ढूंढ रहे हैं। इसलिए शिमला आ रहे टूरिस्ट बर्फ देखने के लिए कुफरी और नारकंडा जाने की प्लानिंग कर रहे हैं।

शिमला में सुबह शाम बढ़ी ठंड

राजधानी शिमला में सुबह-शाम पारा माइनस में पहुंच गया है। इससे लगातार ठंड बढ़ रही है। टूरिस्टों के साथ-साथ, घोड़ा चालक, तहबाजारी और स्थानीय लोग भी रिज पर बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं, ताकि कारोबार में इजाफा हो।

टूरिस्ट बोले- कब पड़ेगी बर्फ

पंजाब से शिमला घूमने आए रविंदर सिंह का कहना है कि वह रिज मैदान पर बर्फ देखने के लिए आए थे, लेकिन यहां पहुंचने पर पता चला कि रिज से 20 किलोमीटर दूर कुफरी में बर्फ के दीदार होंगे।

जसवीर सिंह का कहना है कि हम 4 दोस्त शिमला में बर्फबारी की आस लेकर आए थे, लेकिन यहां दूर तक बर्फ नहीं दिख रही। गाइड ने शिमला के नारकंडा में बर्फ बताई, लेकिन वह जगह शिमला से काफी दूर है। रिज मैदान शिमला की ऐतिहासिक धरोहर है, बाहरी राज्य से आने वाले सभी लोग इसी जगह को देखने आते हैं। बर्फ के मौसम में यह जगह बहुत सुंदर दिखती है, लेकिन यहां अभी तक बर्फ नहीं पड़ी।

एडवोकेट विक्रम जीत सिंह का कहना है कि वह अपने दोस्त की बैचलर पार्टी के लिए शिमला आए। हम यही सोचकर आए थे कि बर्फबारी में सभी दोस्त खूब मस्ती करेंगे। गाइड ने कहा कि उन्हें बर्फ वाली जगह घुमाया जाएगा, लेकिन अभी तक बर्फ दिखाई नहीं दी। हम ऑफिस वर्कर हैं और छुट्टी के 2 दिन ही बचे हैं। अगर अभी भी बर्फ नहीं गिरती तो हमें निराश होकर वापस लौटना पड़ेगा।


 y0d1u7
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *