सहारनपुर से बसपा सांसद और मीट कारोबारी हाजी फजलुर्रहमान के घर पर IT रेड पड़ी है। दिल्ली से 15 गाड़ियों में पहुंची टीम सर्चिंग कर रही है। सुबह 11 बजे से सांसद के लिंक रोड स्थित कोठी पर ITBP के जवान तैनात हैं। IT टीम सर्च कर रही है। मामला आय से अधिक संपत्ति का भी माना जा रहा है। हाजी फजलुर्रहमान मीट और खनन के कारोबार से जुड़े हैं।
केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ आई टीम
भारतीय तिब्बत पुलिस और कई एजेंसी के अधिकारी सांसद हाजी फजलुर्रहमान के घर पर पहुंचे हैं। केंद्रीय एजेंसी द्वारा सहारनपुर में मीट फैक्ट्री और तीन मकानों पर एक साथ रेड पड़ी है। रेड की लोकल पुलिस और अधिकारियों को जानकारी ही नहीं है।
जलुर्रहमान के स्टोन क्रशर पर भी पहुंची टीम
सूत्रों का कहना है कि बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान के स्टोन क्रेशर पर भी केंद्रीय एजेंसी की टीम पहुंची है। केंद्रीय एजेंसी हाजी फजलुर्रहमान के तीनों घर बरथा कोरसी स्टोन क्रेशर, सहारनपुर की मीट फैक्ट्री और हरियाणा में मीट फैक्ट्री पर भी एक साथ छापेमारी हुई है।