एक बार फिर बरसेंगे पैसे WIPL मीडिया राइट्स नीलामी में:10 ने खरीदे टेंडर डाक्यूमेंट.डिज्नी, सोनी और वायकॉम जैसे मैदान में दिग्गज

एक बार फिर बरसेंगे पैसे WIPL मीडिया राइट्स नीलामी में:10 ने खरीदे टेंडर डाक्यूमेंट.डिज्नी, सोनी और वायकॉम जैसे मैदान में दिग्गज

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस साल से विमेंन टी-20 चैंलेंज यानी की WIPL कराने जा रहा है। महिला लीग के मीडिया राइट्स की बिडिंग प्रोसेस शुरू हो चुकी है। बोर्ड ने प्रोसेस में हिस्सा लेने के लिए टेंडर मंगाए हैं। टेंडर जमा की आखिरी तारीख 12 जनवरी है। डिज्नी स्टार, सोनी नेटवर्क, वायाकॉम18 जैसे दिग्गज मीडिया ग्रुप ने मीडिया राइट्स के लिए टेंडर भर दिए हैं। बोर्ड को अब तक 10 से ज्यादा टेंडर फॉर्म मिल चुके हैं। इनकी संख्या और बढ़ सकती है।

इस नीलामी में भारतीय बोर्ड महिला लीग के अगले 5 साल (2023 से 2027 तक) के मीडिया राइट्स बेंचने जा रहा है। उसे मोटी राशि मिलने की उम्मीद है। पिछले साल IPL के मीडिया राइट्स 48 हजार करोड़ रुपए में बिके थे। स्टार ने TV और वायकॉम18 ने डिजिटल राइट्स खरीदे थे

रोमांचक होगी नीलामी, लगेगी बड़ी बोली

मीडिया रिपोर्ट की माने तो महिला लीग की नीलामी भी पुरुषों जितनी रोमांचक होगी। IPL राइट्स खरीदने वाली डिज्नी स्टार के साथ ही बढ़-चढ़ कर बोली लगा सकती है। वहीं, सोनी नेटवर्क और वायाकॉम18 जैसे ग्रुप भी WIPLका अधिकार हासिल करने में रुचि दिखा रहे हैं।

मार्च महीने में हो सकता है आयोजन

महिला लीग का आयोजन मार्च महीने में हो सकता है। अभी तक तरीखों की घोषिणा नहीं हुई है। लीग का पहला सीजन 3 से 36 मार्च के बीच आयोजित किया जा सकता है। बताया जा सकता है कि इस टूर्नामेंट के BCCI ने डोमेस्टिक शेड्यूल में से अलग विंडो निकाली है

कैसे होगी नीलामी

WIPL के मीडिया राइट्स की बोली एक बार की सीलबंद होगी या फिर बढ़ती हुई ई-नीलामी बोलियां होंगी। इस बारे में बोर्ड की ओर से ज्यादा जानकारी जारी नहीं की गई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि WIPL की नीलामी भी IPL की तर्ज पर होगी।

5 टीमों के बीच 20 मैच खेले जाएंगे

बोर्ड ने महिला लीग के आयोजन का पूरा खाका तैयार कर लिया है। इसमें कुल 5 टीमें हिस्सा लेंगी। इस टीमों के बीच कुल 20 लीग मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में सभी टीमें लीग स्टेज में दो-दो बार एक दूसरे से टकराएगी। वहीं, अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम को फाइनल में जगह मिलेगी। जबकि दूसरे और तीसरे स्थान की टीम एलिमिनेटर में खेलेंगी।

टीमें प्लेइंग-11 में 5 से अधिक विदेशी खिलाड़ी नहीं रख सकेंगी। इनमें से 4 खिलाड़ी ICC के पूर्णकालिक सदस्य देशों और एक एसोसिएट सदस्य देशों से होगी।

सुपरनोवाज ने जीता पिछला खिताब

WIPL के पिछले सीजन का खिताब भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवाज ने जीता था। उसने दीप्ति शर्मा की वेलोसिटी टीम को 4 रन से हराया। हरमन की टीम ने तीसरी बार यह टूर्नामेंट जीता


 6k3soy
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *