Poco F5 Pro के नाम से लॉन्च होगा Redmi K60 स्मार्टफोन, 16GB रैम के साथ मिलेगा प्रोसेसर फास्ट

Poco F5 Pro के नाम से लॉन्च होगा Redmi K60 स्मार्टफोन, 16GB रैम के साथ मिलेगा प्रोसेसर फास्ट

नई दिल्ली. चीनी ब्रांड Xiaomi ने हाल ही में चीन में Redmi K60 सीरीज के फोन लॉन्च किए हैं. स्मार्टफोन के जल्द ही वैश्विक शुरुआत होने की उम्मीद है. टिप्स्टर Kacper Skrzypek के मुताबिक Redmi K60 को Poco F5 Pro के नाम से लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी ने सीरीज के तहत तीन फोन का अनावरण किया है. इसमें Redmi K60, Redmi K60 Pro, और Redmi K60E शामिल हैं. टिपस्टर का कहना है कि Redmi K60e फिलहाल चीन के लिए एक्सक्लूसिव रहेगा.

यह पहली बार नहीं है जब Redmi फोन को पोको डिवाइस के रूप में रीब्रांड किया गया हो. उदाहरण के लिए पोको F4 GT को चीन में Redmi K50 गेमिंग के रूप में रीब्रांड किया गया था. इसी तरह भारत में उपलब्ध Poco F4 फोन Redmi K40s के मॉडिफाइड वर्जन के रूप में अन्य बाजारों में बिक रहा है.

16GB रैम से लैस है डिवाइस

Redmi K60 का बेस वेरिएंट 128GB स्टोरेज के साथ 8GB रैम पैक करता है. फोन का टॉप-एंड मॉडल 16GB रैम से लैस है और इसमें 512GB स्टोरेज मिलता है. यह स्मार्टफोन 6.67-इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 480Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है.

फोटोग्राफी के लिए डिवाइस पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है. इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ 64MP का मेन सेंसर मिलता है. वहीं, फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है.

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen1 प्रोसेसर

Redmi K60 फोन Adreno GPU के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen1 प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है. हैंडसेट एंड्रॉयड 13-बेस्ड MIUI 14 कस्टम स्किन पर चलता है. यह 5,500mAh की बैटरी मिलती है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. साथ ही 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है.


 wtfd31
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *