नई दिल्ली. Tecno ने पिछले महीने Tecno Phantom X2 series के स्मार्टफोन्स को पेश किया था. इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन्स Tecno Phantom X2 और Tecno Phantom X2 Pro को लॉन्च किया गया था. Tecno Phantom X2 की प्री-बुकिंग भारतीय बाजार में आज से शुरू की जा रही है. बाकी के Tecno फोन्स की ही तरह Tecno Phantom X2 को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया से बुक किया जा सकता है.
Tecno Phantom X2 की प्री-बुकिंग आज यानी 2 जनवरी को 12 बजे से अमेजन इंडिया पर शुरू होगी. Phantom X2 की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को Phantom X3 का फ्री अपग्रेड भी मिलेगा. ग्राहक इसे मूनलाइट सिल्वर और स्टारडस्ट ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.
Tecno Phantom X2 के स्पेसिफिकेशन्स
इस नए स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस डिस्प्ले पैनल में सेंटर में पंच होल नॉच और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर मौजूद है. ये फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड HiOS 12 पर चलता है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. साथ ही इसमें 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP का एक और सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा फ्रंट में मौजूद है.
इस स्मार्टफोन की बैटरी 5160mAh की है और यहां 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Dual-SIM, 5G, WiFi 6 802.11, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS और Glonass सपोर्ट मौजूद है.