New Delhi: आईसीसी अवॉर्ड्स 2022 के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट हुई जारी, केवल दो भारतीय पुरुषों के नाम

New Delhi: आईसीसी अवॉर्ड्स 2022 के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट हुई जारी, केवल दो भारतीय पुरुषों के नाम

नई दिल्ली: साल 2022 अपने अंतिम चरण पर है. इस साल कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन के दम पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. आईसीसी द्वारा साल के अंत में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है. वहीं, इस बार भी आईसीसी ने साल के खत्म होने तक अवार्ड्स के लिए नामित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. अवार्ड्स में आईसीसी पुरुष एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, आईसीसी महिला एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड और आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर जैसी अन्य श्रेणियां भी शामिल हैं.

इस साल आईसीसी अवॉर्ड्स के लिए पुरुष टीम में महज दो खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. जिसमें टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का नाम है. वहीं, टीम के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह का भी नाम है. सूर्यकुमार यादव ने इस साल टी20 में कमाल की बल्लेबाजी दिखाई और छोटे प्रारूप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर साबित हुए. इतना ही नहीं, इस बल्लेबाज ने अपने अतरंगी शॉट्स से करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बना लिया है. अर्शदीप की बात करें तो उन्होंने 2022 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया और शानदार प्रदर्शन करके वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह पक्की कर ली थी. टी20 वर्ल्ड कप में युवा गेंदबाज ने किफायती गेंदबाजी की

आईसीसी ट्रॉफी के लिए नामांकित खिलाड़ियों की लिस्ट

मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी: बाबर आजम (पाकिस्तान), सिकंदर रजा (ज़िम्बाब्वे), टिम साउदी (न्यूजीलैंड), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड).

महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी: अमेलिया केर (न्यूजीलैंड), स्मृति मंधाना (भारत), बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया), नताली सीवर (इंग्लैंड).

पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर: जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड), उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया), कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड).

पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर: बाबर आजम (पाकिस्तान), शाई होप (वेस्टइंडीज), सिकंदर रजा (ज़िम्बाब्वे), एडम जम्पा (ऑस्ट्रेलिया).

पुरुष टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर: सैम करन (इंग्लैंड), सिकंदर रजा (ज़िम्बाब्वे), मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान), सूर्यकुमार यादव (भारत).

महिला टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर: निदा दार (पाकिस्तान), सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), स्मृति मंधाना (भारत), ताहलिया मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया).

पुरुष इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर: फिन एलेन (न्यूजीलैंड), मार्को जानसेन (दक्षिण अफ्रीका), अर्शदीप सिंह (भारत), इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान).

महिला इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर: यास्तिका भाटिया (भारत), डार्सी ब्राउन (ऑस्ट्रेलिया), एलिस कैप्सी (इंग्लैंड), रेणुका सिंह (भारत).


 6c97t2
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *