यह बेहद जरूरी है कि आप अपने पासवर्ड को मजबूत रखें. अगर ऐसा नहीं करते हैं, तो आप जालसाजी के शिकार हो सकते हैं. आइए पासवर्ड को मजबूत और सुरक्षित बनाने के तरीकों के बारे में जानते हैं.
कई यूजर्स सभी सोशल मीडिया साइट्स और नेट बैंकिंग के लिए एक ही पासवर्ड बनाकर यूज करते हैं, लेकिन यह खतरों से भरा हुआ है. ऐसे में आपको पासवर्ड क्रिएट करते समय कुछ सावधानी बरतनी होगी.
कम से कम 8-12 वर्ड्स के लंबे पासवर्ड को ही रखें. पासवर्ड जितना लंबा होगा, उतना अच्छा होगा. लंबे पासवर्ड को बनाने के लिए ज्यादा समय की आवश्यकता होती है. ऐसे में हैकिंग बहुत ही कठिन हो जाती है.
पासवर्ड क्रिएट करते समय मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें. टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के लिए हैकर्स को आपके अकाउंट में आने से पहले सिक्योरिटी जांच के दो लेवल से गुजरना होता है.
ज्यादातर लोग पासवर्ड बनाते समय एक कॉमन गलती करते हैं. लोग अपने बर्थ डे, नाम, मोबाइल नंबर, और स्पोर्ट्स के नाम पर पासवर्ड क्रिएट कर देते हैं. ऐसे में हैकर्स इन पासवर्ड को आसानी क्रैक कर सकते हैं