नॉर्थ कोरिया ने 15 मिनट में दागीं 3 बैलिस्टिक मिसाइल:जापान के समुद्र में गिरीं, साल के आखिरी दिन भी डराया पड़ोसी देशों को

नॉर्थ कोरिया ने 15 मिनट में दागीं 3 बैलिस्टिक मिसाइल:जापान के समुद्र में गिरीं, साल के आखिरी दिन भी डराया पड़ोसी देशों को

नॉर्थ कोरिया ने साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर 2022 को भी जापान के समुद्र में एक के बाद एक तीन बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। जापान के रक्षा मंत्रालय ने इसका दावा किया है। जापान ने बताया है कि ये बैलिस्टिक मिसाइलें सुबह 8 बजे के बाद 15 मिनट के भीतर दागी गईं।

इन सभी को नॉर्थ कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में बने सेंटर से लॉन्च किया गया था। सभी बैलिस्टिक मिसाइलें 100 किलो मीटर की ऊंचाई तक गईं और इन्होंने 350 किलोमीटर की दूरी तय की।

जापान बोला- बड़ा हादसा होने से टला

जापान की डिफेंस मिनिस्ट्री ने बताया कि नॉर्थ कोरिया की ओर से दागीं गई मिसाइल के रास्ते में कई एयरक्राफ्ट और जहाज थे। अगर वो उसकी चपेट में आते तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

जापान की डिफेंस मिनिस्ट्री ने कहा, नॉर्थ कोरिया की ओर से की गई इस तरह की कार्रवाई से पूरे क्षेत्र की शांति और सुरक्षा को खतरा है। नॉर्थ कोरिया का ये बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद के नियमों के खिलाफ हैं।

साउथ कोरिया ने कहा, हम जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार

साउथ कोरिया के ज्वाइंट चीफ स्टाफ ने भी नॉर्थ कोरिया के मिसाइल टेस्ट की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि साउथ कोरिया की मिलिट्री पूरे स्थित को मॉनिटर कर रही है। किसी भी कार्रवाई का जवाब देने के लिए हमारी सेना तैयार है, साथ ही इलाके की निगरानी के लिए अमेरिका को सहयोग दिया जा रहा है।


 g7ju0m
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *