अमेरिका के पोर्टलैंड शहर से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक महिला ने 3 साल की बच्ची को रेलवे ट्रैक पर धकेल दिया। घटना 28 दिसंबर की बताई जा रही है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 29 दिसंबर को महिला को गिरफ्तार कर लिया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
3 साल की बच्ची अपनी मां के साथ पोर्टलैंड के गेटवे ट्रांजिट सेंटर प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची अपनी मां के बाजू में खड़े होकर ट्रेन का इंतजार कर रही है। तभी पीछे बेंच पर बैठी एक महिला उठती है और उसे धक्का दे देती है। इसके बाद बच्ची पटरियों पर गिर जाती है। घटना के तुरंत बाद आस-पास खड़े लोग मदद के लिए आगे आते हैं और बच्ची को बचा लेते हैं।
बच्ची के सिर पर चोट आई
घटना के समय मौजूद लोगों ने बताया कि जिस वक्त बच्ची को धक्का दिया गया उस समय कोई ट्रेन नहीं आ रही थी। एक अधिकारी ने कहा- बच्ची के पेट और सिर पर चोट आई है। उसे फौरन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज कर रहे डॉक्टर ने उसकी स्थिति नॉर्मल बताई। उन्होंने कहा कि सिर पर लगी चोट की वजह से बच्ची को कभी-कभी सिर में दर्द होगा, लेकिन वो जल्द ठीक हो जाएगी।
वजह का पता लगा रही पुलिस
एक पुलिस ऑफिसर ने कहा- 28 दिसंबर को हमें सूचना मिली की एक महिला ने 3 साल की बच्ची को रेलवे ट्रैक पर धकेल दिया। हमने तुरंत प्लेटफॉर्म पर पहुंचकर CCTV कैमरे की जांच की। फुटेज के आधार पर 29 दिसंबर को 32 साल की आरोपी ब्रियाना वर्कमैन को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल वो पुलिस कस्टडी में ही है। हालांकि उसने बच्ची को धक्का देने की वजह नहीं बताई है। उससे पूछताछ की जा रही है।
पहले भी गिरफ्तार हो चुकी है आरोपी महिला
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला को पहले भी कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा- ब्रियाना वर्कमैन का क्रिमिनल बैकग्राउंड रहा है। 2013 में उसके पास से हैरोइन (ड्रग्स) बरामद की गई थी। कोर्ट के डॉक्यूमेंट्स से पता चला की उसका कोई घर नहीं है। जून 2021 में उसने एक शख्स को मारने की कोशिश भी की थी। शख्स ने उसे ब्रेकफास्ट ऑफर किया था, जिसके बाद उसने उस शख्स पर चाकू से हमला कर दिया था। इसके बाद ब्रियाना को गिरफ्तार कर लिया गया था।