बॉलीवुड एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में आज मुंबई की वसई कोर्ट में आरोपी शीजान खान की पेशी हुई। कोर्ट ने शीजान को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया। इससे पहले कोर्ट ने शीजान को दो दिन यानी 30 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में भेजा था। इसके बाद पुलिस को एक दिन की कस्टडी और मिली थी। इसकी मियाद आज खत्म हो गई थी, लिहाजा पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया।
शीजान नहीं बता रहा पासवर्ड
पुलिस ने पेशी के दौरान बताया कि शीजान अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड नहीं बता रहा है। गूगल अकाउंट में फोटो, डॉक्यूमेंट,अन्य मेल ID जैसी चीजें है जिसकी उन्हें जांच करनी है। शीजान का कहना है कि उसे पासवर्ड याद नहीं है। शीजान के वकील ने दलील दी कि शीजान का फोन पुलिस के पास ही है और उसके लिए कस्टडी की जरूरत नहीं है।
शीजान के वकील ने यह भी कहा की पासवर्ड किसी भी एक्सपर्ट के जरिए क्रेक किया जा सकता है लेकिन ये दलील ख़ारिज करते हुए कोर्ट ने शीजान की चौथी बार पुलिस कस्टडी की मांग को मंजूर कर लिया।
पेशी के दौरान शीजान ने चार मांगें की और इसकी एप्लिकेशन उनके वकील ने कोर्ट में जमा की।
1) उसके बाल ना काटे जाएं।
2) मीडिया ट्रायल ना किया जाए।
3) खर का खाना खाने की अनुमति दी जाए। अस्थमा के लिए इन्हेलर यूज करने दिया जाए।
4) उसे पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
पेशी में शीजान की मां और बहन भी पहुंचीं
पेशी से पहले के एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शीजान की मां और बहन फलक नाज भी वसई कोर्ट में पहुंचती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान मीडिया ने उनसे सवाल करने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने कोई भी जवाब नहीं दिया।
जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी शीजान की बहन
तुनिषा की मां के गंभीर आरोपों के बीच शीजान की बहन फलक ने भी इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए आरोपों के जवाब देने की बात कही है। कहा कि वो जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। फलक ने मीडिया से कहा- मैं जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तुनिषा की मां के आरोपों का जवाब दूंगी। फिलहाल हमारी प्राथमिकता हमारा भाई है, जो पुलिस कस्टडी में है।
मौत से पहले शीजान और तुनिषा में हुई थी बहस
बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले शीजान और तुनिषा के बीच तीखी बहस हुई थी। समाचार वालिव पुलिस के हाथ दोनों की बहस का एक CCTV फुटेज लगा है, जो तुनिषा की मौत से कुछ समय पहले का है। हालांकि, अभी तक इस बहस के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है।