UP SI भर्ती में 1329 अभ्यर्थी सफल हुए:644 को ASI क्लर्क और SI कॉन्फिडेंसियल में नियुक्ति मिलेगी,पिछले साल दिसंबर में हुई थी परीक्षा

UP SI भर्ती में 1329 अभ्यर्थी सफल हुए:644 को ASI क्लर्क और SI कॉन्फिडेंसियल में नियुक्ति मिलेगी,पिछले साल दिसंबर में हुई थी परीक्षा

यूपी पुलिस भर्ती प्रोन्नति बोर्ड ने सब-इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। 1329 पदों की इस भर्ती के लिए परीक्षा दिसंबर 2021 में करवाई गई थी। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट uppbpb.gov.in की साइट पर जाकर देख सकते हैं।

1329 पदों की इस भर्ती को पूरा होने में करीब डेढ़ साल का वक्त लगा। 4-5 दिसंबर 2021 को यूपी के अलग-अलग जिलों में ऑनलाइन परीक्षा करवाई गई। 1 अप्रैल को लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया। कुल भर्ती के 10 गुना ज्यादा अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया।

फिजिकल टेस्ट में पास हुए अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया गया। अगस्त से नवंबर के बीच अलग-अलग तारीखों पर टाइपिंग टेस्ट हुआ। फाइनल रिजल्ट 31 दिसंबर को घोषित कर दिया गया। इसमें एएसआई क्लर्क के 644, एसआई कॉन्फिडेंसियल के 327 और एएसआई के 358 पदों पर भर्ती की गई।

रिजल्ट चेक करने का आसान तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब मांगी गई जानकारी सबमिट करें।

स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

स्टेप 5: अब इसे चेक और डाउनलोड कर लें।

कट आफ

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड द्वारा अभी फाइनल कट-ऑफ नहीं जारी की गई है। PST के लिए कट-ऑफ जारी कर दी गई थी।

यूपी पुलिस एसआई और एएसआई कट-ऑफ: जनरल- 313.18, ईडब्ल्यूएस - 301.14, ओबीसी - 302.32, एससी - 277.60, एससी - 277.60

यूपी पुलिस एसआई कट-ऑफ (अकाउंट्स): जनरल - 303.12, ईडब्ल्यूएस - 285.05, ओबीसी - 287.82, एससी - 260.31, एसटी - 214.02

Leave a Reply

Required fields are marked *