नई दिल्ली: एबी डिविलियर्स (AB Devilliers) एक ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में अपना दबदबा बनाया है. दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज ने आईपीएल में ही नहीं बल्कि क्रिकेट के हर फॉर्मेट्स में शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि, वह इस साल आईपीएल में नजर नहीं आएंगे. उन्होंने साल 2021 में आईपीएल और क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. साउथ अफ्रीका क्रिकेट मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि आईपीएल में उनका सबसे बेहतर बिताया हुआ पल कौन सा था. उन्होंने इस सवाल का शानदार जवाब दिया.
डिविलियर्स ने क्रिकेट मैगजीन से कहा,यह मेरे लिए और बहुत सारे अन्य खिलाड़ियों के लिए एक बहुत बड़ा अवसर था.आईपीएल की शुरुआत ने हमारे जीवन को बदल दिया. लोगों में सचमुच क्रिकेट को लेकर काफी जुनून है. मेरे लिए सबसे बड़ी बात यह थी कि मैं कई लोगों से मिला था. मैं ग्लेन मैक्ग्रा और उनके साथ बिताए गए समय के बारे में सोचता हूं. वह बहुत सख्त इंसान थे. मैं उनके साथ चेंजरूम में बैठता था और उनके साथ बीयर पीता था.
बता दें कि एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्ग्रा दोनों ही पहले दो सत्र में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ जुड़े थे. ग्लेन मैक्ग्रा का आईपीएल सीजन में युवा खिलाड़ियों पर बड़ा प्रभाव था. उद्घाटन सत्र में वह काफी किफायती गेंदबाज थे. साल 2010 के आईपीएल के बाद उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास ले लिया था.
वही एबी डिविलियर्स ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स से की थी. वह साल 2011 में आरसीबी से जुड़े और लगातार 11 सीजन तक टीम का हिस्सा रहे. उन्होंने आरसीबी की ओर से 157 मैच में 4522 रन बनाए हैं. उनके नाम आईपीएल में कुल 3 शतक दर्ज हैं.