ICC Cricketer Of The Year Award 2022: बाबर आजम क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामित

ICC Cricketer Of The Year Award 2022: बाबर आजम क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामित

नई दिल्ली: बाबर आजम (Babar Azam) आईसीसी के सबसे बड़े पुरस्कार सर गैरी सोबर्स प्लेयर ऑफ द ईयर ट्रॉफी के लिए शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं. पुरस्कार के लिए नामित खिलाड़ियों में (ICC Cricketer Of The Year Award 2022) पाकिस्तान के कप्तान बाबर के अलावा इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स, न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान टिम साउदी और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा शामिल हैं. बाबर को इसके अलावा वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए भी शॉर्ट लिस्ट किए खिलाड़ियों में शामिल किया गया है. बाबर की अगुआई में पाकिस्तान टीम ने पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय किया गया था. हालांकि उसे इंग्लैंड से हार मिली थी.

बाबर आजम की बात करें तो साल 2022 में उनके अलावा अन्य कोई बैटर 2 हजार रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका. बाबर ने तीनों फॉर्मेट के 44 मैच में 2598 रन बनाए. औसत 54 का रहा. 8 शतक और 17 अर्धशतक जड़ा. वनडे की बात करें तो उन्होंने 9 मैच में 679 रन बनाए हैं. 8 पारियों में 50 से अधिक का स्कोर किया है. वहीं टेस्ट में 9 मैच में 1184 रन बनाए हैं. उनकी अगुआई में टीम ने तीनों वनडे सीरीज जीतीं.

स्टोक्स ने 1000 से अधिक रन बनाए

बेन स्टोक्स के प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने 28 मैच में 1066 रन बनाए और 33 विकेट झटके. नया टेस्ट कप्तान बनने के बाद से उन्होंने इंग्लैंड को 10 में से 9 मैच में जीत दिलाई है. उन्होंने 870 रन बनाए. इसमें 2 शतक शामिल हैं. 26 विकेट भी झटके हैं. वे वनडे से संन्यास ले चुके हैं. इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में शामिल स्टोक्स ने टी20 के 9 मैच में 143 रन बनाए और 7 विकेट भी लिए.

जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा के रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने 2022 में 39 मैच में 1380 रन बनाए हैं और इस ऑफ स्पिनर ने 33 विकेट भी अपने नाम किए हैं. वहीं साउदी ने 31 मैच में 65 विकेट लिए हैं.


 2xftcm
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *