Samsung Galaxy F04 : अगर आप भी कम कीमत में शानदार फीचर वाल फोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दें कि Samsung जल्द ही सैमसंग गैलेक्सी F04 को भारत में 8 जीबी रैम और ड्यूल रियर कैमरा के साथ लॉन्च करने वाला है.
कब होगा लॉन्च: फ्लिपकार्ट द्वारा Samsung Galaxy को जल्द ही लॉन्च किए जाने के संकेत दिए गए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, Samsung भारत में अगले हफ्ते की शुरुआत में फोन लॉन्च कर सकता है.
कीमत: इस फोन को 8,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. ऐसे में जाहिर है कि फोन एंट्री-लेवल सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन को ग्रीन और पर्पल कलर में लॉन्च किया जा सकता है.
फीचर्स: . फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसके डिस्प्ले में वॉटर-ड्रॉप नॉच स्टाइल दिया जा सकता है. साथ ही बेजल्स के साथ इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है. यह फोन मीडियाटेक हेलियो P35 चिपसेट से लैस हो सकतात है.
कैमरा: फोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है. फोन ड्यूल रियर कैमरा के साथ आ सकता है. फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद है.
बैटरी: इसमें 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाने की उम्मीद है. साथ ही 5000 एमएएच की बैटरी समेत 10W चार्जिंग स्पीड दी जा सकती है.