उर्वशी ने की ऋषभ पंत के लिए प्रार्थना, पोस्ट देख भड़क उठे यूजर्स

उर्वशी ने की ऋषभ पंत के लिए प्रार्थना, पोस्ट देख भड़क उठे यूजर्स

शुक्रवार की सुबह क्रिकेटर ऋषभ पंत का बुरी तरह से एक्सीडेंट हो गया। उन्हें इलाज के लिए रुड़की से देहरादून ले जाया गया, जहां मैक्स हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। एक्सीडेंट की खबर आने के बाद से ही ऋषभ के फैंस उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। ऐसे में उर्वशी भी ऋषभ के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है। लेकिन, उर्वशी अपने पोस्ट की वजह से यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। लोग उनके पोस्ट को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

उर्वशी ने शेयर की पोस्ट

एक्सीडेंट की खबर के कुछ देर बाद उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की। पोस्ट में उर्वशी ने लिखा- प्रेइंग( प्रार्थना कर रही हूं)। हालांकि, उन्होंने पोस्ट में कहीं ऋषभ का नाम नहीं लिया, लेकिन यूजर्स का मानना है कि उर्वशी का यह पोस्ट ऋषभ पंत के लिए लिखा गया है। उर्वशी की यह फोटो बेहद सुर्खियों में है, एक तरफ जहां कुछ लोग कमेंट सेक्शन में ऋषभ के ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं, तो वहीं कई लोग उर्वशी के इस रवैए के लिए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

उर्वशी पर भड़के यूजर्स

जाहिर सी बात है, ऋषभ के इतने गंभीर एक्सीडेंट के बाद उर्वशी का पोस्ट देखकर फैंस भड़क उठे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा- इधर ऋषभ का एक्सीडेंट हुआ है और तुझे सजने की पड़ी है। दूसरे यूजर ने लिखा- नागिन हो क्या? तीसरे यूजर ने कमेंट में लिखा- ऋषभ भाई को देखकर आ जाओ फोटो बाद में डाल लेना। उर्वशी के इस पोस्ट ऐसे कमेंट्स की भरमार है

क्या है पूरा मामला?

ऋषभ पंत के साथ यह हादसा सुबह 5.30 बजे रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के मोड़ पर हुआ। झपकी के बाद उनकी मर्सिडीज अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। यह जगह उनके घर से 10 किलोमीटर दूर है। उस वक्त कार की रफ्तार 150 किमी/घंटे थी। कार 200 मीटर तक घिसटते चली गई।

सामने आए वीडियोज के मुताबिक उनकी मर्सिडीज अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिसके बाद कार में बूरी तरह से आग लग गई। हालांकि, ऋषभ जलती कार की खिड़की तोड़कर बाहर निकल आए। उनके सिर, पीठ और पैर पर गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत खतरे से बाहर है। उन्हें इलाज के लिए रुड़की से देहरादून ले जाया गया है। यहां के मैक्स हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टर की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें दिल्ली एयरलिफ्ट किया जाएगा।

मां को सरप्राइज देने अकेले घर जा रहे थे

पंत अकेले घर जा रहे थे। डॉक्टर सुशील नागर ने  कि वह अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए जा रहे थे।

डॉक्टर बोले- सीट बेल्ट पहने होते तो कार में झुलस सकते थे

डॉक्टर सुशील नागर ने दैनिक भास्कर को बताया कि पंत सीट बेल्ट नहीं पहने थे। इसलिए वे सुरक्षित बाहर आ गए। अगर वे सीट बेल्ट पहने होते तो कार में आग लगने के बाद वह झुलस सकते थे।


 8mwayy
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *