ADG बीआर मीणा से साइबर फ्रांड: IRTC कर्मचारी बन ठगों ने खाते से निकाले 15 हजार, 3 कोशिशों में 80 हजार निकालना चाहते थे जालसाज

ADG बीआर मीणा से साइबर फ्रांड: IRTC कर्मचारी बन ठगों ने खाते से निकाले 15 हजार, 3 कोशिशों में 80 हजार निकालना चाहते थे जालसाज

लखनऊ में साइबर ठगों ने ADG बीआर मीणा से IRTC का कर्मचारी बनकर उनके बैंक खाते से 14999 रुपए निकाल लिए। जालसाजी में अमेजन ऐप के जरिए ऑनलाइन खरीदारी की गई। आरोपियों ने 2 बार करीब 70 हजार रुपए निकालने का प्रयास भी किया। लेकिन, तब तक IPS अधिकारी ने SBI का अपना बैंक अकाउंट ब्लॉक करा दिया था।

साइबर ठगों ने 3 बार में 80 हजार निकालने का प्रयास

विभूतिखंड स्थित पुलिस इन्क्लेव में रहने वाले ADG बीआर मीणा ने विभूतिखंड थाने में साइबर ठगी का मुकदमा लिखवाया है। उनके मुताबिक 25 दिसंबर की रात रेलवे टिकट कैंसिल करने के लिये गूगल से IRCTC की वेबसाइट को सर्च किया था। जहां से ऑनलाइन उन्हें 2 मोबाइल नम्बर दिखे। इन नम्बरों पर ADG ने फोन किया तो कॉल रिसीव करने वाले ने खुद को IRCTC का कर्मचारी बताया।

उसने PNR नम्बर लेकर मैसेज भेजकर क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड करने को कहा। ADG ने एप डाउनलोड कर लिया। इसके बाद उसने SBI का क्रेडिट कार्ड नम्बर भी उनसे ले लिया। इसके बाद 3 बार में साइबर ठगों ने तीन बार में 80230 रुपये निकालने का प्रयास किया। पुलिस के मुताबिक उनके खाते से 14999 रुपये निकाले गए।

जिससे अमेजन पर खरीदारी की गई। इसके बाद उसने 2 बार में 15232 रुपए और 49999 रुपए निकालने का प्रयास किया। SBI बैंक का कार्ड ब्लॉक होने से दूसरी और तीसरी बार में निकाले गए पैसे ठगों के खाते में जाने से बच गए। साइबर टीम की मदद से साइबर ठगों के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है।


 1mjb8j
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *