केजरीवाल का शुरू मिशन हरियाणा:दिया तोहफा नए साल का, AIIMS दिल्ली से झज्जर तक बस सेवा का ऐलान

केजरीवाल का शुरू मिशन हरियाणा:दिया तोहफा नए साल का, AIIMS दिल्ली से झज्जर तक बस सेवा का ऐलान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के लोगों को नए साल का तोहफा दिया है। आप सरकार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली से एम्स झज्जर तक दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की बस सेवा शुरू करेगी। इसके साथ ही इस रूट पर यात्रा करने वाली महिलाओं को निशुल्क सेवा डीटीसी की ओर से दी जाएगी।

दिल्ली एम्स से हरियाणा के झज्जर AIIMS की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है। बस सेवा नजफगढ़ टर्मिनल से एम्स झज्जर तक 13 जगह रूकेगी। इनमें प्रेम नर्सरी मित्रांव गांव, सुरहेरा चौराहा, रावता चौराहा, समसपुर खालसा, उजवा, मलिकपुर जार चौराहा, रावता, दौराला बॉर्डर, मकरोला, मकरोला फैक्ट्री, कलियाबास, इकबालपुर और एम्स झज्जर शामिल है।

लोगों की मांग पर लिया फैसला

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि हरियाणा के लोगों की मांग को देखते हुए यह फैसला दिल्ली सरकार ने लिया है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व कई बार झज्जर और हरियाणा के दूसरे जिलों के लोग दिल्ली एम्स से बेहतर कनेक्टिविटी की मांग कर चुके थे, उनकी मांग को देखते इस रूट पर डीटीसी की बसें चलाई जाएंगी।

केजरीवाल का मिशन हरियाणा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के बाद अब हरियाणा पर फोकस करना शुरू कर दिया है। 2024 चुनाव से पहले आप के राष्ट्रीय संयोजक हरियाणा में पार्टी की धमक बढ़ाने पर काम कर रहे हैं। इसके लिए संगठन को भी बूथ स्तर पर बनाया जा रहा है। साथ ही लोगों से जुड़े मुद्दों पर केजरीवाल विशेष फोकस कर रहे हैं।


 lyrx31
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *